- खेलों में अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पदक लेने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा देश की एकता और अखंडता के लिए शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर एक दौड़ देश के नाम का आयोजन महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों में जनपद गाजियाबाद के पदक विजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहर विधायक अतुल गर्ग एवं संस्थान के राष्ट्रीय संरक्षक संजीव शर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष पप्पू पहलवान ने हरी झंडी दिखाकर किया। शहर विधायक अतुल गर्ग ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से ही खिलाड़ियों ने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी देश का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं और पदक लाकर भारत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। खेल के माध्यम से भी युवाओं के लिए अनेकों रास्ते खुल रहे हैं और प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री खिलाड़ियों के लिए अनेकों कार्य कर रहे हैं ताकि हमारे खिलाड़ियों का खेल और बेहतर हो और वे खेल की दिशा में आगे तरक्की करें। एक खिलाड़ी जब कोई पदक जीतकर लाता है तो उससे परिवार के साथ साथ जिले, प्रदेश और देश का नाम भी रोशन होता है। समाधान शक्ति संस्था के संरक्षक संजीव शर्मा ने आए हुए खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे देश के लिए गौरव की बात है कि खिलाड़ियों को जहां सही दिशा मिल रही है वहीं खिलाड़ी भी खेल के माध्यम से देश का नाम रोशन कर रहे हैं। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू पहलवान ने बताया कि दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर सुल्तान, दूसरे स्थान पर पंकज, तीसरे स्थान पर मुकुल रहे। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर अन्नू यादव, दूसरे स्थान पर लक्ष्मी, तीसरे स्थान पर साक्षी रही। इस अवसर पर जनपद गाजियाबाद के अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय एवं राज्य में पदक विजेता रहे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें जुडो के क्षेत्र में प्रवीण, तुषार, शिवम, हर्ष, रिचा, सोनम, रवि गौतम तथा तीरंदाजी के क्षेत्र में साक्षी चौधरी। कुश्ती के क्षेत्र में मानवीका गौतम, राहुल अंकित। एथलेटिक के क्षेत्र में पुनीता कसाना, सिकंदर, मुकद्दर। बॉक्सिंग के क्षेत्र में प्रसिद्धि चौहान और प्रमोद। सैम्बो के क्षेत्र में आरती को सम्मानित किया गया। वही विभिन्न खेलों के कोच और स्टेडियम स्टाफ को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया जिनमें पहलाद रावत संदीप कुमार, कुमारी अंजुम, श्वेता, अंकित, राजन, मनोज, राकेश कुमार, वीरेंद्र, जय सिंह, सीताराम, विमला, डॉ प्रियंका तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पारुल चौधरी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।