- एफपीएलएमआईएस के सुचारू क्रियान्वयन के लिए फार्मासिस्ट और चीफ फार्मासिस्टों को प्रशिक्षण
- आशा-एएनएम भी आनलाइन ही देंगी वितरित सामग्री का हिसाब
- हर माह जिला स्तर पर होगी समीक्षा
हापुड़। फेमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (एफपीएलएमआईएस) का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी की अध्यक्षता में जनपद के चीफ फार्मासिस्ट और फार्मासिस्ट के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. प्रवीण शर्मा और राष्ट्रीय शहरी हेल्थ मिशन (एनयूएचएम) के नोडल एसीएमओ डा. वेदप्रकाश की मौजूदगी में डिवीजनल मैनेजर एफपीएलआईएमएस अखिलेश कुमार और जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ बृजभान यादव ने फार्मासिस्ट और चीफ फार्मासिस्टों को पोर्टल पर सामग्री आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को आवंटित करने और मंडल स्तर पर इंडेंट भेजने की पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान डीपीएम सतीश कुमार भी मौजूद रहे।
सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ डा. सुनील त्यागी ने सख्त निर्देश दिए कि पोर्टल पर चढ़ाए बिना परिवार नियोजन सामग्री का आवंटन हरगिज न किया जाए। आशा और एएनएम भी समुदाय में वितरित सामग्री का पूरा हिसाब एप के माध्यम से पोर्टल पर ही दें ताकि कितनी सामग्री वितरित हुई है उसका पूरा लेखा जोखा आॅनलाइन अपडेट होता रहे। सीएमओ ने कहा एफपीएलएमआईएमएस की हर माह समीक्षा की जाएगी और यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशिक्षण के बारे में मंडलीय प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन को लेकर कुल नौ प्रकार के स्थाई व अस्थाई संसाधन मौजूद हैं। इसमें कंडोम, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, माला एन व अन्य शामिल है। ब्लॉक स्तर पर इन संसाधनों की उपलब्धता निर्धारित पोर्टल पर अपलोड की जानी है, ताकि ब्लॉक स्तर पर इन सामग्रियों की मांग के अनुरूप आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा सके।
लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम के माध्यम से सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर और आशा स्तर तक परिवार नियोजन सामग्री की उपलब्धता की मॉनीटरिंग जिले से ही की जा सकेगी। आपात स्थिति में सामग्री का हस्तांतरण एक दूसरी फैसिलिटी पर भी तत्काल कराया जा सकेगा। परिवार नियोजन सामग्री का बेहतर प्रबंधन और मॉनीटरिंग ही पोर्टल का मूल उद्देश्य है।
मांग व वितरण में पारदर्शिता आएगी : डा. प्रवीण शर्मा
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. प्रवीण शर्मा ने बताया कि परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विभिन्न सामग्री उपलब्ध करायी जाती है। यह सामग्री जिला स्तर से ब्लॉक स्तर पर भेजी जाती है और वहां से आशा व एएनएम के जरिए वितरण किया जाता है। परिवार नियोजन सामग्री आमजन तक पहुंचने की प्रक्रिया इस उद्देश्य से आॅनलाइन किया गया है ताकि लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम के माध्यम से परिवार नियोजन के साधनों की मांग व वितरण में पारदर्शिता आए व आमजन तक परिवार नियोजन सेवाएं पहुंचाने में मदद मिले।