- नेपाल में पदक जीत कर रुशील चौहान ने किया जिले का नाम रोशन
गाजियाबाद। नेपाल में गत 22 से 25 सितंबर तक चली जी-2 इंटरनेशनल तायक्वोंडो चैंपियनशिप में पूरे देश सहित भारत, पाकिस्तान , श्रीलंका ,साउथ कोरिया,बांग्लादेश, अमेरिका, हांकोंग,चीन, केन्या, नेपाल व भूटान के लगभग 2 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद स्थित वसुंधरा ताइक्वांडो एकेडमी से रुशील चौहान ने सीनियर वर्ग में अंडर-80 किलोग्राम भार में भाग लिया। रुशील चौहान बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल कर गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। खेल के दौरान अगर रुशील चौहान चोटिल नहीं होते तो अगला मैच स्वर्ण पदक के लिये होता। वरिष्ठ कोच प्रेम सिंह बिष्ट व बीरेंद्र नेगी ने बताया कि हमारे खिलाड़ी लगातार कठिन ट्रेनिंग कर रहे हंै और लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये पदक बटोर रहे हैं। खेल में चोट लगना भी एक अहम हिस्सा है जिसके कारण हमारे खिलाड़ी रुशील चौहान को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा । रुशील ने इतनी बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत कर पूरे उत्तर प्रदेश सहित जिले का नाम रोशन किया है । भविष्य में हमारे खिलाड़ी ओलंपिक में पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करेगे जिसके लिये हमारी तैयारी जोरों पर है।