गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर स्थित केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के उत्कृष्टता केन्द्र खुशी मूल्य शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस पर शान्ति और खुशी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बी. टेक. प्रथम वर्ष के छात्रों तथा शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला के प्रबोधक डा. कुमार सम्भव ने मानव की मूल आवश्यकताओं की पहचान व उनकी आपूर्ति के प्राथमिक क्रम पर अपने विचार प्रस्तृत किये। जिसमें मानव की आवश्यकता, समझ, संबंध व सुविधा को इसी क्रम में पहचानने के प्रयास के बारे में व्याख्यान हुआ। उन्होंने बताया कि आवश्यकताओं की पहचान ठीक- ठीक हो जाने व सही प्रयास से सुख व शान्ति को स्वयं हीे प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डा. कपिल शर्मा, डा. प्रमोद कुमार शर्मा, डा. ऋचा अग्रवाल एवं डा. नीलम शर्मा के कुशल निर्देशन में मूल्य शिक्षा प्रकोष्ठ के छात्रों द्वारा सहयोग की महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रयुक्त विज्ञान विभाग के सभी कर्मचारियों के योगदान व मूल्य शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक डा. के. पी. मिश्रा के नेतृत्व के बिना यह आयोजन असम्भव था। संस्थान के निदेशक डा. ए.गर्ग व संयुक्त निदेशक डा. मनोज गोयल के निर्देशानुसार, डा. शैलेन्द्र कुमार तिवारी, डा. सीएम बत्रा व डा. राशिद अली की प्रेरणा से इस कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन हो सका।