गाजियाबाद। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में इको फ्रेंडली तरीके से गणपति विसर्जन किया गया। हॉस्पिटल के एमडी डा. पीएन अरोड़ा ने मिट्टी के बने हुए गणपति जी का इको फ्रेंडली तरीके से विसर्जन किया। हॉस्पिटल प्रांगण में लगी गणेश जी की प्रतिमा की विशेषता यह रही कि है वह केवल मिट्टी से बनाई गई थी और इसमें रंगों का प्रयोग नहीं किया गया था। इसकीसाज-सज्जा प्राकृतिक फूलों से की गई थी और उसे एक ड्रम में पानी भरकर उसमें विसर्जित कर दिया गया। धीरे-धीरे वह मिट्टी पानी में गल जाएगी और उस पानी को पार्क में डाल दिया जाएगा, इससे पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं होगा। इस अवसर पर देवबंद के विधायक एवं पीडब्लूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।