गाजियाबाद। रिलायबल इस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेन्ट एंड टैक्नोलॉजी में सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर/ बेसिक गाइड कैप्टन एवं फ्लाप लीडर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें बेसिक स्काउट मास्टर प्रशिक्षित शिविर संचालन डा. पुष्पकान्त शर्मा जिला बरेली, बेसिक गाइड कैप्टन शिविर की शिविर संचालिका रेहाना सुल्तान एवं फ्लाप लीडर प्रशिक्षित शिविर के शिविर संचालिका भारती मिश्रा जनपद फरूखार्बाद, प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा नामित की गई है। शिविर के प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र में रिलायबल इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष सीए जितेन्द्र गोयल, रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष सीए अनुज गोयल एवं निदेशिका – डा. पूनम गोयल, भारत स्काउट एंड गाइड की जिला मुख्य आयुक्त देवेन्द्र कुमार, जिला सचिव डा. सतीश चन्द्र अग्रवाल, जिला संगठन आयुक्त श्याम सिंह, जिला संगठन आयुक्त रिंकू तोमर, जिला गाइड कैप्टन सुधा मिश्रा व प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। इसमें सीबीएससी, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें इन्हे स्काउट एंड गाइड के नियमों के साथ-साथ जीवन की व्यवहारिकता से सम्बाधित कार्यकलापों को सिखाया जायेगा। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सीए जितेन्द्र गोयल ने कहा कि जिस राष्ट्र के अध्यापक और अध्यापिका जीवन रूपी गतिविधियों में प्रशिक्षित होंगे वहां अच्छे राष्ट्र का निर्माण स्वत: होता है। अनुज गोयल ने बताया कि अध्यापक एवं अध्यापिका वो नींव हैं जहां पर विद्यार्थियों को जीवन रूपी संघर्ष को सहस स्वीकार करने के लिए तैयार करते हंै। डा. पूनम गोयल ने बताया कि भारत और स्काउट गाइड से ली गई शिक्षाएं व्यक्ति को अपने जीवन में भलीभॉति उतारना चाहिए क्योंकि अच्छे राष्ट्र का निर्माण व्यक्ति के जीवन में शुरूआती दौर में जो नींव रखी जाती है वही उसका भविष्य का आधार होता है एवं राष्ट्र निर्माण भी उसी पर निर्भर करता है। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त श्याम सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह प्रशिक्षण 7 दिनों तक रिलायबल इंस्टीट्यूट के प्रांगण में चलेगा। इसमें सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं भाग लेंगे और अपने-अपने स्थानों पर जाकर विद्यार्थियों को व्यवहारिक जीवन में उतरवाने की कौशिश करेंगे। संस्थान की निदेशिका डा. पूनम गोयल ने संस्थान में आने वाले सभी अध्यापक एवं अधापिकाओं का स्वागत किया एवं शिविर को संचालित किया।