- विभिन्न मिट्टी व प्राकृतिक रंगों से गणेश जी की प्रतिमाओं को दिया जीवंत रूप
गाजियाबाद। सेठ जयप्रकाश मुकंदलाल (महिला) पालीटैक्निक के प्रांगण में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की मिट्टी से गणेश जी की मनमोहक प्रतिमाएं बनार्इं। साथ ही छात्राओं ने अपने द्वारा बनाई गई गणेश जी की प्रतिमाओं को लेकर प्रतियोगिता में भाग लिया। गणेश उत्सव को एक नए व कभी न भूलने वाले अंदाज में ईको फ्रेंडली एवं प्राकृतिक रंग भरकर प्रतिमाओं को जीवंत रूप दिया। संस्थान की प्रधानाचार्य रंजना मिश्रा ने आगामी जीकप काउंसिलिंग प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया तथा तकनीकी शिक्षा आजकल महिलाओं के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, साथ फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टैक्नोलोली के त्रिवर्षीय डिप्लोमा कोर्स के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। प्रतियोगिता की प्रथम विजेता भवती मावी, द्वितीय पूजा उर्वशी व तृतीय पुरस्कार हिमानी व रोजी को दिया गया।