गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन तथा 39वीं जीआईएसएफआई मानकीकरण श्रृंखला बैठक का समापन हुआ। इस सम्मेलन का विषय 6जी एवं हरित प्रोद्योगिकी था। इस सम्मेलन का उद्देश्य देश विदेश के शोधकर्ताओं तथा प्रसिद्ध टेक्नोकेट्स को एक सार्थक मंच उपलब्ध कराना था जहां वे अपने अनुभव एक साथ साझा कर सकें तथा नई तकनीकों को एक उच्च आयाम पर ले जाया जा सके।
सम्मेलन के दूसरे दिन विशिष्ठ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें वक्ता शशांक शेखर गुरुयार, चेयरमैन साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन थे। उन्होंने अपने संबोधन में 6जी में साइबर सिक्योरिटी की चुनौतियों के विषय में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में साइबर सिक्योरिटी की हर क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके पश्चात तीन समूह वार्ताओं का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश के प्रसिद्ध शिक्षाविद शोधकर्ता तथा टैक्नोक्रेटस ने भाग लिया।
दूसरे दिन के वक्ताओ में तिलक राज दुआ, बालाजी वेंकेटश्वर, डा. सोरेन ट्रेंबर्ग हेंसन, डा. अम्बुज कुमार, डा. वंदना, रोहोकाले, डा. स्वाति प्रसाद, उपकार सिंह, डा. मनोज कुमार देशपांडेय, स्वामीनाथन नारायणन, डा. हितेश सिंह, डा. कुमुद सक्सेना, प्रो. नैंसी शर्मा, प्रो. पूजा धर तथा प्रो. वरुण अरोरा ने सूचना प्रोद्योगिकी के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, संकाय सदस्य एवं विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लिया।