गाजियाबाद। काईट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, दिल्ली-एनसीआर , गाजियाबाद ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022 ग्रैंड फिनाले के समापन समारोह का आयोजन किया। 25 से 29 अगस्त 2022 तक चला यह ग्रैंड फिनाले दुनिया में सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल के रूप में प्रशंसित हैे
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन, शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल, एआईसीटीई, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और आई4सी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक राष्ट्रव्यापी पहल है। इस पहल में आॅल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन मीडिया पार्टनर एवं शेल और एडब्ल्यूएस प्रायोजक भागीदारों के रूप में सम्मिन्लित रहे।
आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व के चलते, 75 नोडल सेंटर को चयनित किया गया जिनमे से केआईईटी को एमओई के इनोवेशन सेल और एआईसीटीई द्वारा हार्डवेयर संस्करण के लिए यूपी में एकमात्र नोडल केंद्र के रूप में नामांकित किया गया।
पहले दिन, यानी 25 अगस्त को, उद्घाटन दो भागों में हुआ। एक स्थानीय स्तर पर (केआईईटी के परिसर में) और दूसरा केंद्रीय स्तर पर गलगोटिया विश्वविद्यालय में, जिसमें प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष, एआईसीटीई, डॉ. सुभाष सरकार, शिक्षा राज्य मंत्री और डॉ. अभय जेरे, सीआईओ, एमओई इनोवेशन सेल, जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसी तरह, उदघाटन दिवस पर संस्थान में उपस्थित डॉ. चंचल, वैज्ञानिक ई-डीआरडीओ, नई दिल्ली, सुश्री पूजा रावत (एमओई के इनोवेशन सेल द्वारा नियुक्त अधिकारी), आशीष जौहरी, सदस्य सचिव अनुसंधान बोर्ड (एआरएमआरईबी), रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली, ने अपने अंतदृष्टिपूर्ण विचारों के साथ दर्शकों को संबोधित किया।
इस आयोजन में कुल 15 टीमों ने भाग लिया, जो 2 संगठनों, नामत: कोल इंडिया लिमिटेड, और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय) द्वारा प्रदान किए गए 4 समस्या वक्तव्यों पर काम कर रही थीं। 15 टीमों में से, 4 टीमों ने प्रतियोगिता जीती, जिसमें टीम सृजन 2.0 ने सेंसर युक्त वर्क क्लोथिंग बनाने की श्रेणी के तहत जीत हासिल की। टीम फैंटम ट्रुप 1 ने सौर ऊर्जा संचालित आईओटी डिवाइस का प्रोटोटाइप तैयार करने की श्रेणी में अव्वल आई टीम्स हेक्सा टाइटन और केमिस्ट्री फर्स्ट में टाई रहा। इन्होंने भोजन और उबले हुए चावल की आयु निर्धारित करने हेतु वैज्ञानिक विधि खोजने की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया। इसी तरह टीम्स टेक्नोट्रोंस और नाइट हैकर्स में भी टाई रहा। इन टीम्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनेबल्ड एग्रीकल्चर, फूड एंड पब्लिक रोबोटिक स्टेकर फॉर मैकेनाइज्ड डिस्ट्रीब्यूशन लोडिंग / अनलोडिंग आॅफ फूड” श्रेणी के तहत जीत हासिल की।
डॉ. कुंवर लाइक अहमद खान, डीन आईईसी, केआईईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस ने मीडिया को बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान, सभी विजेता टीमों को एक लाख रुपए की धनराशि से पुरस्कृत किया गया। हमने आयोजन के प्रत्येक दिन नेतृत्व वार्ता और योग एवं जुम्बा जैसे मनोरंजक सत्रों के साथ मेंटरिंग सत्र भी आयोजित किए। आईओटीएफवाई के संस्थापक और सीईओ, शिवम दीक्षित और एवरो इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और निदेशक सुशील कुमार अग्रवाल द्वारा परिसर में आयोजित सत्र ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ वास्तविक जीवन में इस्तमाल किये जा सकने वाले मूल मन्त्रों का भंडार थे। उन्होंने बताया कि डॉ. नलिन कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, जो कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, ने उल्लेख किया कि परिणामों के बारे में चिंता न करें, आप सभी विजेता हैं। यहां मौजूद सभी 15 टीमें भारत के भावी उद्यमी हैं। यदि हम बहु-डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं, तो हमें नवाचार पर निर्भर रहना होगा। इस तरह के हैकाथॉन आयोजनों के माध्यम से, हम नवाचार और उद्यमिता की प्रकृति को आत्मसात कर रहे हैं, और वह दिन दूर नही जब हम एक नवाचार-संचालित समाज बनाने में सक्षम होंगे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों और मानद अतिथियों को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. ए गर्ग ने कहा कि इस तरह के हैकाथॉन आयोजनों की आवृत्ति बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि निजी संस्थानों के लिए फंडिंग के अवसरों में वृद्धि हो सके। उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देने के लिए, हमने 2017 में अपने संस्थान में टीबीआई-केआईईटी (प्रौद्योगिकी बिजनेस इनक्यूबेटर) की स्थापना की थी, और हम सभी 15 टीमों और उनके संबंधित संस्थानों को टीबीआई-केआईईटी के साथ 2 योजनाओं के तहत जुड़ने हेतु आमंत्रित करना चाहते हैें निधि इंटरप्रेन्योर-इन-रेजिडेंस और निधि प्रयास योजनाओं के माध्यम से हम छात्रों को 10 लाख रुपये तक की धनराशि प्रदान करके अपना स्वयं का स्टार्ट-अप बनाने में मदद करेंगे।
डॉ. मनोज गोयल, संस्थान के संयुक्त निदेशक ने डॉ. कुंवर लाइक अहमद खान, डीन आईईसी और आशीष डी. थोम्ब्रे, सहायक प्रोफेसर ईएन एवं एसआईएच के सेंटर हेड, को इस 5 दिवसीय कार्यक्रम के सफल समापन हेतु धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। समापन सत्र के दौरान, डॉ. ए गर्ग ने सुश्री पूजा रावत, सभी जूरी सदस्यों के साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न अन्य व्यक्तियों को सम्मानित किया। आशीष डी. थोम्ब्रे द्वारा दिए गये धन्यवाद ज्ञापन के साथ एसआईएच 2022 के ग्रैंड फिनाले का समापन हुआ। संस्थान के सभी डीन, हेड्स और फंक्शनल हेड्स ने सभी प्रतिभागी टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के लिए ढेर सारी बधाइयां दी।