लेटेस्टशहरस्लाइडर

kiet में हुआ स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले समारोह का उद्घाटन

गाजियाबाद। केआईईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस, दिल्ली-एनसीआर में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डा. अमिक गर्ग द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवयुवक राष्ट्र के उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं, इसलिए हर छात्र को प्रोडक्ट इनोवेशन के क्षेत्र की ओर अग्रसर होना चाहिए। ऐसा करने से हम भारतीय समस्याओं का निराकरण, नवप्रवर्तन एवं रचनात्मक सोच का विकास स्कूल स्तर से ही आरम्भ कर पाएंगे।
कार्यक्रम में अतिथि डा. चंचल, (वैज्ञानिक ईडीआरडीओ, नई दिल्ली) एवं पूजा रावत (कार्यक्रम निरीक्षक एम.ओ.ई) को सम्मानित किया गया। ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम के सुचारू संपादन हेतु संस्थान ने प्रो. आशीष थोम्ब्रे (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग) को नियुक्त किया है।
कार्यक्रम समन्वयक के अनुसार कुल 18 टीम जिसमें 85 प्रतिभागी, चार समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिभाग कर रहे हैं। समस्या का विवरण दो संगठन, कोल इंडिया लिमिटेड एवं खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा प्रदान किया गया है।
आशीष जौहरी, सदस्य सचिव (एआरएम.आरईबी), सुरक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली, जो कि मुख्य अतिथि के रूप में आये थे। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन -2022 नवयुवकों को जटिल समस्याओं को हल करने और नई तकनीकों का जानने के लिए प्रोत्साहित करता है। अंत में उन्होंने केआईईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस को यूपी में हार्डवेयर संस्करण के लिए एकमात्र नोडल केंद्र होने के लिए बधाई भी दी। इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक डा. मनोज गोयल ने एसआईएच के लिए काम कर रही संस्थान की आंतरिक टीम का उत्साहवर्धन किया और संस्थान के डीन (आई.ई.सी) डा. कुंवर लायक अहमद खान को विशेष धन्यवाद व्यक्त किया, जिनके कारण ही इस कार्यक्रम का सफल संचालन हो पाया।
स्थानीय स्तर पर उद्घाटन के बाद संस्थान केन्द्रीय उद्घाटन से आॅनलाइन मोड से जुड़ गया जहां डा0 अनिल डी. सहस्त्रबुद्धे (चेयरमैन ए.आई.सी.टी.ई) ने सभी 75 नोडल सेंटर पर उपस्थित मुख्य अतिथियों, मीडिया कर्मचारियों, प्रतिभागियों एवं उनके शिक्षकों का तहे दिल से स्वागत किया। केन्द्रीय उद्घाटन का समापन डा. अभय जेरे ( मुख्य नवाचार अधिकारी, शिक्षा मंत्रालय नवाचार प्रकोष्ठ) के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, वहीं स्थानीय स्तर पर संस्थान में आशीष जौहरी को संस्थान के डायरेक्टर द्वारा स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी डीन हेंड्स, फंक्शनल हेंड्स और फैकल्टी कोआॅर्डिनेटरों ने प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button