लेटेस्टशहरशिक्षा

नेहरु वर्ल्ड स्कूल में क्रियो 2022 का शानदार आगाज

गाजियाबाद। नेहरु वर्ल्ड स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम क्रियो-2022 (सांस्कृतिक उत्सव) का आयोजन विद्यालय के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ स्कूल के निदेशक अरुणाभ सिंह, हेड टीचर सुश्री सुसनहोम्स व निर्णायक मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। आमंत्रित अतिथियों का स्वागतकरते हुए हेड टीचर सुश्री सुसन होम्स ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान अर्जित करना मात्र नहीं अपितु इस क्षेत्र में नए अविष्कार, सृजन व विकास करना भी है। क्रियो- 2022 का उददेश्य आज की नई पीढ़ी में कल्पनाशीलता, क्रियात्मकता व सृजनात्मकता का विकास करना है। साथ ही उन्होंने सभी स्कूलों के प्रतिभागियों व उनके शिक्षकों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। सप्ताह भर चलने वाले इस उत्सव को आॅनलाइन व आॅफलाइन दोनों प्रारुपों में आयोजित किया गया।आनलाइन प्रतियोगिताएं 22 से 24 अगस्त तक अन्तर्राष्ट्रज्ीय व राष्ट्रीय पर सम्पन्न हुई, जबकि आॅफ लाइन प्रतियोगिताएं 25 से 27 अगस्त तकविद्यालय केप्रांगण में आयोजित की जा गई। इस अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में 50 प्रकार की प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के 84 स्कूलों के 2000 छात्रों की भागीदारी होगी। जिनमें आर्ट एंड क्राफ्ट, फोटोग्राफी, पर्यावरण व प्रोद्यौगिकी, वक्तृता, संगीत-नृत्य, रचनात्मकता, गणित व इतिहास से जुड़ी प्रतियागिताओं को स्थान दिया गया है। कुछ प्रतियोगिताएं प्रतिस्पर्धात्मक, कुछ अप्रतिस्पर्धात्मक व कुछ मिश्रित होंगी।आॅफलाइन प्रतियोगिता केपहले दिन दिल्ली, बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा व एनसीआर के स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। मेजबान स्कूल होने के नाते नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने अपने छात्रों मे नया जोश भरने के उद्देश्य से उन्हें प्रतिस्पर्धी बनाया है किन्तु उन्हें मिलने वाले पुरस्कारों व स्थानों को अगले स्थान पर आने वाले स्कूल के साथ बांटेगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूलों में सेठ आनन्दराम जयपुरिया, खेतान स्कूल, एल्कोहन स्कूल, डीएलएफ साहिबाबाद, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका, ग्रीन फिल्ड, सिल्वर बेल्स स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, द डीपीएसजी मेरठ रोड, छबीलदास, एके चिल्डृेन एकेडमी, सालवान पब्लिक स्कूल, डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, रिनायंस स्कूल बुलन्दशहर, सेंट जेवियर स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल डीपीएस जी सिद्धार्थ विहार, परिवर्तन स्कूल, प्रीटीपेंगविन, प्रारम्भ, रोजबैल पब्लिक स्कूल, सेंटजेवियर हाईस्कूल आदि रहे। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अरुणाभ सिंह ने कहा कि इस प्रकार कार्यक्रमों का उद्देश्य किशोर पीढ़ी को वो मंच प्रदान करना है, जिसमें उन्हें रचनात्मक व्यक्तित्व को उभारने व अन्तर्मुखी प्रतिभाओं को व्यक्त करने का अवसर मिले।
पहले दिन के कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी थे
कार्यक्रम का नाम विजेता स्कूल
मोल्डइट आउट इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल
डांसिंग सुपर स्टार्स रेनेसा स्कूल, बुलंदशहर
एक्ट इट आउट डीएलएफ पब्लिक स्कूल
टूल्स फॉर माई कन्वैस नेहरु वर्ल्ड स्कूल, रेनेसास्कूल, बुलंदशहर
बिट्स आफ पेपर सिल्वर बैल्स स्कूल
बैस्ट आउट आफ वेस्ट सेंट जेवियर हाईस्कूल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button