- दसवीं के कई छात्रों को सर्वाधिक अंक लाने पर प्रदान की गई छात्रवृत्ति
गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित डीपीएसएचआरईटी का सीबीएसई का दसवीं एवं
बारहवीं की परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। छात्रों ने कई विषयों में अधिकतम अंक प्राप्त कर संस्थान एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है। 12वीं के विज्ञान वर्ग में सबीह अहसन ने 94.2 प्रतितशत अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त हर्षा जैन ने 89.6 प्रतिशत व मृदुल कुमार ने 87.8 प्रतिशत अंक हासिल किए एवं कला वर्ग में अमन भाटी ने 91 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में तनस्वी भारद्वाज ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विषयानुसार अंग्रेजी में अमन भाटी ने 98 अंक, भौतिकी में सबीह अहसन ने 95 अंक, रसायन विज्ञान में सबीह अहसन ने 96 अंक, जीव विज्ञान में कृष्ण देव ने 91 अंक, गणित में सबीह अहसन ने 97 अंक, शारीरिक शिक्षा में अमन भाटी ने 98 अंक, अर्थ शास्त्र में तनस्वी भारद्वाज ने 94 अंक, इतिहास में अमन भाटी ने 96 अंक एवं मनोविज्ञान में वांशी ने 95 अंक प्राप्त किए।
दसवीं कक्षा के छात्रों ने भी अपना परचम लहराते हुए विद्यालय की शान बढ़ाई। हार्दिक श्रीवास्तव ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो वहीं अनिकेत कुमार ने 96.2: एवं क्षितिज सिंघल ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विषयवार अंको में हार्दिक श्रीवास्तव ने अंग्रेजी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। हिंदी में हार्दिक श्रीवास्तव एवं अनिकेत कुमार ने 98 अंक, विज्ञान में 96 अंक प्राप्त किए। हार्दिक श्रीवास्तव ने गणित में 97 अंक एवं क प्यूटर में 99 अंक प्राप्त क रने पर इन विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के उपचेयरमैन अंजुल अग्रवाल, डायरेक्टर वैशाली गोयल, प्रधानाचार्या नंदिनी शेखर न ेछात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मेहनत व लगन से जीवन में सफलता हासिल करने का संदेश दिया।