- कोरी समाज के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु बैठक आयोजित
गाजियाबाद। कोरी समाज की एक बैठक पार्षद चंपा माहौर के प्रताप विहार स्थित आवास पर हुई। बैठक में समाज के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु चिंता की गई तथा कोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही परेशानी के विषय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व महानगर महामंत्री एवं एडवोकेट लेखराज माहौर ने बैठक में मौजूद लोगों को बताया कि कोरी समाज को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। गाजिÞयाबाद जिले में लाखों की संख्या में कोरी समाज के लोग निवास करते हैं। तहसील स्तर से सूचना मिल रही है कि कोरी समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अधिकारी मना कर रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए हम अपने वरिष्ठ नेताओं से संपर्क करेंगे एवं इस समस्या का समाधान कराया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद चंपा माहौर ने बताया कि समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा तक ले जाना चाहिए ताकि वह शिक्षित होकर समाज के उत्थान की चिंता करें और समाज को उन्नति की ओर लेकर जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि जहां-जहां कोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं इसको लेकर संबंधित अधिकारियों से मिलकर उनको ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया जाएगा। बैठक में लक्ष्मण सिंह कोरी, किशन सिंह कोरी, प्रकाश सिंह कोरी, परमानंद कोरी, ओम प्रकाश कोरी एडवोकेट, राजपाल कोरी, सोनू कोरी, डॉ. अनिल कोरी आदि मौजूद रहे।