- दूसरी डोज के छह माह बाद लगाई जा रही प्रीकॉशन डोज
- 15 जुलाई से व्यस्कों को निशुल्क मिल रही प्रीकॉशन डोज
गाजियाबाद। शासन के निर्देश पर रविवार को प्रदेश के सभी जनपदों में कोविड से बचाव के लिए निशुल्क प्रीकॉशन डोज मेगा कैंप आयोजित होंगे। गाजियाबाद जिले में 250 केंद्रों पर मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि 18 वर्ष से अधिक आयु के जिन लाभार्थियों को कोविडरोधी वैक्सीन की दूसरी डोज लिए छह माह का समय पूरा हो गया है, उन्हें टीकाकरण केंद्रों पर बुलाकर प्रीकॉशन डोज से प्रतिरक्षित किया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया मेगा कैंप के बारे में प्रचार प्रसार के अलावा कोविड कमांड कंट्रोल रूम से फोन के जरिए, निगरानी समितियों और आशा व आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से फालोअप करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों तक लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया – आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से सभी वयस्कों को निशुल्क प्रीकॉशन डोज लगाने के लिए 75 दिन का विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए रविवार को मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. नीरज अग्रवाल ने बताया जिले में नियमित रूप से 68 सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविडरोधी टीके लगाए जा रहे हैं। शासन के निर्देश पर रविवार को मेगा कैंप के मद्देनजर 250 केंद्रों पर निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया दूसरी डोज के छह माह पूरे होने पर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लाभार्थियों को निशुल्क प्रीकॉशन डोज लगाई जा रही है।
नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए अवश्य पिलाएं : सीएमओ
सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि शनिवार को नियमित टीकाकरण सत्र के दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। बच्चों के बेहतर शारीरिक और मानसिक विकास के लिए विटामिन-ए बहुत जरूरी है। नौ माह से पांच वर्ष की आयु तक स्वास्थ्य विभाग हर छह माह में विटामिन-ए की खुराक पिलाता है। हर बच्चे को नौ खुराक देनी जरूरी हैं। विटामिन-ए से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहती है और कोविड जैसे संक्रामक रोगों से बचाव होता है। बता दें कि तीन अगस्त से जनपद में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस माह के दौरान हर बुधवार व शनिवार को नियमित टीकाकरण सत्रों पर विटामिन- एक की खुराक पिलाई जाएगी।