- कामर्स की छात्रा चाहत गर्ग बनी स्कूल टापर
- 67 प्रतिशत छात्रों ने प्राप्त किए 75 प्रतिशत से अधिक अंक
- स्कूल के 97.2 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं फर्स्ट डिवीजन से
गाजियाबाद। सीबीएसई के बारहवीं के रिजल्ट में सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के छात्रों ने बड़ी सफलता हासिल की है। कामर्स की छात्रा चाहत गर्ग ने स्कूल टाप किया है। चाहत गर्ग ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। स्कूल के 67 प्रतिशत छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि 97.2 प्रतिशत छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। स्कूल टापर चाहत गर्ग के अलावा दिया टंडन ने 97.4 प्रतिशत, रिया अग्रवाल ने 96.8 प्रतिशत व श्रेया बंसल ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। ह्यमीनीटीज में दिया शर्मा ने 98.2 प्रतिशत, पीसीएम में श्रेया भारद्वाज ने 96.6 प्रतिशत, लोकेश महाजन ने 96.4 व ओजस्वी सिंह ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल का सौ फीसदी रिजल्ट रहा है। सब्जेक्टवाइज सौ में से सौ अंक प्राप्त करने वालों में बिजनेस स्टीज में चाहत गर्ग, श्रेया बंसल व ईशान गुप्ता हैं। एकाउंट भी चाहत गर्ग ने सौ में से सौ अंक प्राप्त किए हैं। एप्लाइड मैथेमैटिक्स में भी चाहत ने सौ अंक प्राप्त किए हैं। कैमेस्ट्री में ओजस्वी सिंह ने सौ अंक हासिल किए हैं। राजनीतिक विज्ञान में व एंटरप्रीनियोरशिप में दिया शर्मा ने सौ अंक प्राप्त किए हैं। पेंटिंग में सूर्यांश कुमार ने सौ अंक लिए हैं। फिजिकल एजुकेशन में श्रेया बंसल, कंप्यूटर साइंस में विनय गर्ग, देव गोगिया,इतिहास में दिया शर्मा को सौ अंक मिले हैं। गणित में विनय गर्ग, वन्या गर्ग व संध्या मित्तल ने सौ में से 99 अंक प्राप्त किए हैं। अंग्रेजी में चाहत गर्ग, दिया शर्मा व यशवर्धन त्यागी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बाइलाजी में ओजस्वी सिंह, कुशाग्र वत्स ने 97 अंक प्राप्त किए हैं। फिजिक्स में अमान रहेजा ने 97 अंक प्राप्त किए हैं। इकोनोमिक्स में चाहत गर्ग ने 96 अंक प्राप्त किए हैं। सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के चेयरमैन सुभाष जैन ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।