गाजियाबाद। ग्रेटर नोएडा एफ पॉकेट स्थित फ्रांसिस एंजेल स्कूल में आरएचएएम (रहम)फाउंडेशन की ओर से महिलाओं व बेटियों को निशुल्क सेनेटरी पैड बांटे गए। यहां प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर रो अंजली बावा की देखरेख में महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड बैंक बांटने का कार्यक्रम हुआ। इसके साथ ही महिलाओं को सेनेटरी पैड के इस्तेमाल के तौर तरीके भी बताए गए। रोटरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट एंड ने रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में करीब 100 से अधिक महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए। इसमें इंटरेक्ट क्लब आॅफ लॉटस वैली इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो मनीषा भार्गव और गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने मुख्य भूमिका निभाई। रो अंजलि बावा ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लबों के सहयोग से महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटकर लाभान्वित किया जा रहा है। इससे महिलाओं और बेटियों कई किस्म की गंभीर बीमारियों के प्रति भी जागरूकता आ रही है। रो मनीषा भार्गव ने कहा कि निशुल्क सेनेटरी पैड मिलने से महिलाओं को निश्चित रूप से इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन और अन्य सहयोगी क्लब गाजियाबाद में भी लंबे समय से महिलाओं के हितार्थ काम कर रहे हैं। रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड के अध्यक्ष रो अशोक शर्मा, सेक्रेटरी रो यतिंद्र कालरा, रो अनिल छाबड़ा ने भी आरएचएएम फाउंडेशन और सहयोगी संस्थाओं के कार्यो की खूब सराहना की। वहीं, रो कुनिका भार्गव ने कहा कि गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-12 में सेनेटरी पैड बैंक बनाया गया है। जिसकी पांच शाखाएं ईस्ट दिल्ली, हापुड़, गाजियाबाद, पिलखुवा और ग्रेटर नोएडा में काम कर रही हैं। दिल्ली-एनसीआर के साथ हरियाणा के विभिन्न जिलों भी महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है।