- आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब ने छात्राओं को बांटे फल व बिस्किट
गाजियाबाद। साहिबाबाद गांव के कम्पोजिट विद्यालय में गुरुवार को छात्राओं को खाद्य सामग्री बांटी गई। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन ने आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में बच्चों को खाद्य सामग्री बांटी गई। मोदी सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए डेढ़ सौ से अधिक छात्राओं को बिस्टिक, नमकीन और केले वितरित किए गए। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्ना ने भी आरएचएएम फाउंडेशन के कार्यो की खूब तारीफ की। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो मनीषा भार्गव ने कहा कि स्कूल की काफी छात्राएं ऐसी मिली हैं, जिसमें रक्त की कमी है। उन्हें खान-पान में बदलाव के लिए भी जागरूक किया गया है। इसी क्रम में छात्राओं को केले और बिस्किट वितरित किए गए हैं। वहीं, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव ने कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खाद्य सामग्री बांटी गई है। जल्द ही बेटियों को न्यूट्रिशन फूड भी बांटा जाएगा। वहीं, साहिबाबाद के स्थानीय पार्षद हिमांशु चौधरी ने भी आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब के कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेटियों के स्वास्थ्य को देखते हुए अच्छा काम किया जा रहा है। शहर की अन्य संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए। आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के फाउंडर डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि छात्राओं में रक्त की कमी को दूर करने के लिए एनीमिया कैंप लगाया गया था, इसमें बेटियों के रक्त की जांच कर निशुल्क टैबलेट बांटी गई। अब छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फल व बिस्किट व नमकीन के पैकेट बांटे गए हैं। महिला सशक्तिकरण अभियान को आगे बढ़ाने में रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष रो. प्रदीप गुप्ता और रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड के अध्यक्ष रो अशोक शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर रो. दयानंद शर्मा, प्रोजेक्ट कोआॅर्डिनेटर पीके जैन, रो. भावना गुप्ता, रो. रीना अग्रवाल, रो. बीना गोयल, रो अपूर्व राज, रो. पंकज मित्तल, कम्पोजिट विद्यालय की प्रिंसिपल सुदेश देवी, मंजू रावत, रेनू राजपूत आदि मौजूद रहे।