- फुटपाथ पर परफोरेटेड (छिद्र नुमा) टाइल्स बिछाने से पर्यावरण को नहीं होगा कोई नुकसान
गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित परमानंद वाटिका में पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है। पार्क में हरे-भरे पौधे लगाने के बाद अब रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन ने निजी खर्च पर पार्क का फुटपाथ बनाने की पहल की है। गैलोर की अध्यक्ष रो. मनीषा भार्गव ने बताया कि पार्क के फुटपाथ को परफोरेटेड (छिद्र नुमा) टाइल्स बिछाकर बनाया जा रहा है। ताकि सुबह व शाम के समय आसपास के लोग पार्क में आसानी से वॉकिंग कर सकें। उन्होंने बताया कि करीब 20 हजार की लागत से पार्क में साढ़े तीन हजार परफोरेटेड टाइल्स बिछाई जा रही हैं। दो से तीन दिन में टाइल्स बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सेफरोन की अध्यक्ष रो. कुनिका भार्गव ने बताया कि इससे पहले पार्क में निजी खर्च पर पौधे लगाए गए थे, जिनकी देखभाल के लिए निजी खर्च पर माली भी रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि परफोरेटेड टाइल्स बिछाकर फुटपाथ डस्ट फ्री हो जाएगा। ऐसे में पार्क में आने वाले लोगों को कीट-पतंगों का भी खतरा नहीं रहेगा। क्योंकि बारिश में पार्क के भीतर काफी घास हो जाती है और लोग घूमने आने से भी डरते हैं। अब परफोरेटेड टाइल्स बिछाए जाने से लोगों को इसका फायदा मिलेगा। वहीं, समाजसेवी डा. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए उनकी संस्था की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। निगम की अनदेखी के चलते पार्क का विकास नहीं हो पा रहा है। लेकिन सेफरोन और गैलोर संस्था पार्क को हरा भरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डॉ भार्गव ने बताया कि इससे पहले पार्क में 500 पौधे लगाए गए थे और निजी खर्च पर पौधों की सिंचाई के लिए सबमर्सिबल भी लगाया गया था। अब पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए परफोरेटेड टाइल्स बिछा दी गई है। वहीं, पार्क के फुटपाथ पर परफोरेटेड टाइल्स बिछाए जाने पर आसपास के लोगों ने भी खुशी जताई है।