गाजियाबाद। नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा द्वारा समस्त एसआरजी, एआरपी (एकेडमिक टीम) की बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में ली। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा स्वयं का परिचय देने के पश्चात पुष्पगुच्छ एवं पौधा भेंटकर नवागंतुक बीएसए का स्वागत किया गया। बीएसए विनोद मिश्रा द्वारा एकेडमिक टीम से अपेक्षाएं एवं राज्य स्तर पर जनपद की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए गए। बीएसए द्वारा परियोजना कार्यालय से भेजी गई साप्ताहिक क्विज, दीक्षा एप डाउनलोड करते हुए उसके प्रयोग किए जाने की स्थिति तथा रीड अलोंग एप पर बच्चों की रीडिंग स्किल्स बढ़ाने हेतु व्यवस्थित क्रम बनाने की अपील की गई। एकेडमिक टीम द्वारा पूर्ण विश्वास दिलाया गया कि आने वाले समय में राज्य स्तर पर जनपद की रैंकिंग को उत्कृष्ट 10 जनपदों में लाने का प्रयास करेंगे। बैठक में निपुण भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु किए जाने वाले प्रयासों पर कृत संकल्पित होकर कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए एवं शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु नवाचारों को प्रोत्साहित करने पर चर्चा की गई। बेसिक शिक्षा विभाग को बेहतर स्थिति में लाने के लिए विद्यालय प्रबंधन, समय प्रबंधन एवं उच्च शैक्षिक गुणवत्ता ही मुख्य लक्ष्य रहे ऐसी अपेक्षा समस्त सदस्यों से की गई। बैठक में एसआरजी पूनम शर्मा, विनीता त्यागी, देवांकुर भारद्वाज तथा लोनी, मुरादनगर, भोजपुर, रजापुर एवं नगर क्षेत्र के समस्त एआरपी उपस्थित रहे।