नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान से कोहराम मचा हुआ है। कोरोना संक्रमण पिछली बार के मुकाबले इस बार ज्यादा प्रभावशाली उभरकर सामने आ रहा है। नजला, खांसी जुकाम व बुखार के लक्षण होने के बाद दिल घबराता था कि कहीं कोरोना तो नहीं हो गया है लेकिन अब तो उल्टी दस्त, स्किन एलर्जी व बदन दर्द तक वाले लोग कोरोना पॉजीटिव निकल रहे हैं। यह बहुत खतरनाक है। इस तरह के पैशेंट निकलने पर कान्ट्रैक्ट ट्रैसिंग में भी बहुत दिक्कतें सामने आने वाली हैं। एक स्वस्थ व्यक्ति तो आज भी अपने आॅफिस जा रहा है, काम पर जा रहा है और वर्क प्लेस पर सभी से मिलता है, ऐसे में यदि उसे कोरोना निकल आता है तो समझो यह पब्लिक में किस तेजी से फैल रहा है। पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में ऐसे लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है, जिन्हें न बुखार आया और ना ही सर्दी-जुकाम हुआ। ये लोग तो बदन दर्द, सिर दर्द या पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे और जब उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ तो पता चला कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। डॉक्टरों की मानें तो पेट में दर्द, उल्टी-दस्त, डायरिया और बदन दर्द की शिकायत लेकर आने वाले करीब 40 प्रतिशत मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ज्यादातर लोगों को अब तक यही लगता है कि सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार ही कोरोना के लक्षण हैं। इसलिए अगर उन्हें पेट दर्द, सिरदर्द या बदन दर्द की समस्या होती है तो वे डॉक्टर के पास जाने की बजाए घर पर ही घरेलू नुस्खों से इलाज करते रहते हैं, लेकिन जब काफी समय तक बीमारी ठीक नहीं होती तब वे डॉक्टर के पास जाते हैं और तब तक वायरस शरीर को काफी नुकसान पहुंचा चुका होता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को लंबे समय तक बदन दर्द या पेट में दर्द की समस्या हो तो देर किए बिना कोरोना का टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। खास बात यह है कि पिछली बार कोरोना संक्रमण के शिकार ज्यादातर 59 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग हो रहे थे वहीं इस बार कोरोना 45-59 साल के बीच के लोगों को ज्यादा संक्रमित कर रहा है।
ये हैं कोरोना के नए लक्षण
थकान
कमजोरी
सुस्ती
बदन दर्द
डायरिया
उल्टी
पेट दर्द
ये थेकोरोना के पुराने लक्षण
सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
सीने में दर्द या दबाव
बोलने या चलने-फिरने में असमर्थ
गले में खराश
दस्त
आंख आना
सिरदर्द
स्वाद और गंध न पता चलना
कम पाए जाने वाले लक्ष्ण
खुजली और दर्द
त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना