- गाजियाबाद की टीम को मिला सर्वश्रेष्ठ कराटे टीम का खिताब भी
- जिले से 122 खिलाड़ियों ने लिया था चैम्पियनशिप में हिस्सा
गाजियाबाद। जिले से 122 खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा मेरठ में स्थित यू.पी. योद्धा इंडौर स्टेडियम में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2022 में हिस्सा लिया और 19 गोल्ड 5 सिल्वर तथा 28 मेडल जीतकर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ कराटे टीम का खिताब जीता। आयोजक शिहान अमित गुप्ता और कराटे एसोसिएशन आॅफ इंडिया के महासचिव रजनीश चौधरी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष शिदोशी अनिल कौशिक और महासचिव पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में समस्त उत्तर प्रदेश से सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग के विभिन्न आयु और भार वर्ग में 780 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें सर्वाधिक मेडल जीतने के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए गाजियाबाद प्रथम, मेरठ द्वितीय और नोएडा तृतीय स्थान पर आया। गाजियाबाद जिले से गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में डोली शर्मा, अनन्या नेगी, टीना पाल, हार्दिक रावत, लव्या यादव,कार्तिक चौधरी, लक्ष मिश्रा, अंकित कुमार, आनिया सिंह, आकृति सिरोही, वर्णिक सिरोही, पालक प्रजापति, विशाखा सिंह, पृथ्वीराज चिकारा, आदित्य सिरोही, आलोक नागर, माही शर्मा, लावण्या चौधरी, आर्यन शर्मा हैं। यह सभी खिलाड़ी आगामी नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2022 में उत्तर प्रदेश कराटे टीम की तरफ से हिस्सा लेंगे जो कि कराटे एसोसिएशन आॅफ इंडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित की जाएगी। सभी विजेता खिलाड़ियों का मेरठ से शानदार जीत हासिल करने करके वापस लौटने पर गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा जोरदार भव्य स्वागत किया तथा तकनीक चैयरमेन सचिन त्यागी उपाध्यक्ष कृष्ण रावत, सह सचिव संदीप श्रीवास्तव, अजय कुमार और तरुण शर्मा ने फूलमाला पहनाकर सभी विजेता खिलाड़ियो का स्वागत कर बधाई दी और कामना वयक्त की। कि यह टीम आने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर जनपद और राज्य का नाम रोशन करेगी।