- 11 अभियुक्त गिरफ्तार, छह वाहनों में लाई जा रही थी शराब
गाजियाबाद। तस्करी कर जिले में लाई जा रही अवैध शराब के लिए चलाए अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी बरामदगी की है। विभिन्न स्थानों से 11 तस्करों को गिरफ्तार 37 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा एवं डासना चेक पोस्ट पर देर रात्रि तक चेकिंग की गई। खोड़ा में चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से 48 केन गॉडफादर बियर एवं 6 बोतल बरामद की। उक्त शराब दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए मान्य है। शराब के साथ 2 अभियुक्त प्रमोद एवं सुभाष को मौके से गिरफ्तार किया गया।
ट्रान्सपोर्ट नगर में चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त अमित को 4 बोतल स्टर्लिंग रिजर्व एवं नितिन त्यागी को स्विफ्ट डिजाइर पर 8 बोतल रॉयल स्टैग की साथ गिरफ्तार किया। कोयल इन्क्लेव से हीरो एक्टिवा स्कूटी पर सवार अमित्, गौरवा व रौनक को 12 बोतल किंगफिशर बियर के साथ गिरफ्तार किया है। भोपुरा के पास चेकिंग के दौरान अपाचे मोटर साईकल पर सवार सतीश को 48 केन गॉडफादर बियर के साथ गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा मोदीनगर में चेकिंग के दौरान दीपक को 45 पौवे मिस इंडिया के साथ दबोचा। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान प्रवीण को 28 पौवे असली संतरा हरियाणा में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। जिले की संयुक्त टीम द्वारा डासना टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान पंचकूला से झारखंड जाते हुए ट्रक को चोकर की बिल्टी बनाकर अवैध देशी शराब शौकीन संतरा की 1150 पेटी (55200 पौवे) सभी चंड़ीगढ़ में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ ब्रजभान यादव को गिरफ्तार किया गया। फरार ड्राइवर सतीश यादव एवं ट्रक मालिक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 37 लाख रुपये है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि अवैध शराब व तस्करी कर लाई जा रही शराब के साथ कार्रवाई जारी रहेगी।