- पुरुष-महिला बैरक का लिया जायजा
गाजियाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने बुधवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुरुष व महिला बैरक तथा पाकशाला का निरीक्षण किया। जेल में तैनात लीगल एड के पुरुष सदस्यों व महिला सदस्यों से वार्तालाप की। उनसे विधिक जानकारी के सम्बन्ध में पूछा गया। निरीक्षण के दौरान रामकुमार व राजेश झा ने बन्दियों को दी गई विधिक सहायता के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि लीगल एड क्लीनिक के तहत बन्दियों को विधिक सहायता प्रदान की जा रही है। अध्यक्ष द्वारा लीगल एड के सदस्यों को विधिक जानकारी के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे जिला कारागार में स्थित जेल लीगल क्लीनिक पर विशेष रूप से ध्यान दें ताकि जेल में निरुद्ध बंदियों को समय से व समुचित विधिक सहायता प्राप्त हो सके। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिलिंद कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नेहा रूंगटा, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार मौजूद रहे।