नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की ओर से जहां द्रोपदी मुर्मू के नामांकन के बाद विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार के रूप में सोमवार को यशवंत सिन्हा ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के दौरान विपक्ष के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। यशवंत सिन्हा को टीआरएस पार्टी ने भी अपना समर्थन देने की घोषणा की है। सिन्हा को अब तक कुल 17 दलों का साथ हासिल हो गया है। नामांकन के समय एनसीपी नेता शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एसपी नेता अखिलेश यादव मौजूद रहे। इस दौरान सिन्हा का नाम सबके सामने रखने वालीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी साथ नहीं रहीं। ममता राज्य में व्यस्त कार्यक्रमों के चलते वहां नहीं आ पाईं। विपक्ष के समर्थन की बात करें तो लगभग सभी विपक्षी दल यशवंत सिन्हा के समर्थन में खड़े हैं। हालांकि बसपा प्रमुख मायावती, बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने किनारा कर लिया है। दूसरी ओर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और और वाइएसआर कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी ने फिलहाल अपना समर्थन किसी को नहीं दर्शाया है।