- 19 खिलाड़ियों की बेल्ट हुर्इं अपग्रेड
गाजियाबाद। नीति खंड -1 में स्थित इंदिरापुरम कराटे स्कूल में 16 खिलाड़ियों का चयन गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में 29 व 30 जून को मेरठ के यूपी योद्धा इंडौर स्टेडियम में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश स्टेट कराटे चैंपियनशिप के लिए किया गया। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग में इंदिरापुरम के 16 खिलाडियों का गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट कराटे टीम में चयन किया गया है। सभी चयनित खिलाडियों को गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिदोशी अनिल कौशिक और ओलिव के मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिकेय रावत ने टी-शर्ट देकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश स्टेट कराटे चैंपियनशिप के लिए चयनित खिलाडियों में डॉली शर्मा, आध्या भंडारी, हिमान्या सेठी, अनन्या नेगी, संपूर्णा दास, निकिता सिंह, सलोनी सक्सेना, मोक्ष बालियान, कृष्णा चौहान, अरनव त्यागी, दैविक कश्यप, सोहम ज्ञायन, अमोघ गुप्ता, यश मेहता, अभिनव सिंह और सिद्धार्थ प्रजापति हैं। इसके अलावा इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 19 खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट भी हुआ जिसमें बेल्ट एग्जाम शिदोशी अनिल कौशिक ने लिया तथा कराटे खिलाड़ियों की बेल्ट अपग्रेडेशन के बाद प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अवनी सिंह, शिवाय श्रीवास्तव, अदविक गोयनका, अनुराग मन्ना, यथार्थ खन्ना, युवानील सिंह, समायरा वर्मा, राधिका गुप्ता को येलो बेल्ट मिली। निकिता सिंह और जसनीत कौर को आॅरेंज बेल्ट मिली। सलोनी सक्सेना और सात्विक रावत को ग्रीन-2 बेल्ट मिली। अरनव त्यागी को ब्लू-1 बेल्ट मिली। डॉली शर्मा को ब्लू-2 बेल्ट मिली। कृष्णा चौहान को ब्राउन बेल्ट-2 मिली। अग्रिम अरोड़ा और यश मेहता को ब्राउन-3 बेल्ट मिली।