- एसओजी व निवाड़ी पुलिस ने 29 तमंचे, तमंचे बनाने के उपकरण बरामद
गाजियाबाद। अवैध शस्त्रों के खिलाफ एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी व निवाड़ी पुलिस ने अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री जंगल में बने एक मंदिर के पुराने कमरे में चलाई जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर इरज राजा के निर्देशन में थाना प्रभारी निवाड़ी मनोज कुमार के नेतृत्व में एसओजी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर पतला-खिंदौड़ा मार्ग पर जंगल में मंदिर के पुराने कमरे से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मौके से टीम ने 9 तमंचे 315 बोर तैयार व 20 तमंचे 315 बोर अधबने यानी कुल 29 तमंचे व भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए गए। एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अनस उर्फ राजा झंडापुर कॉलोनी अर्थला गाजियाबाद, अरसलान निवासी ग्राम महलका फलावदा मेरठ व लवी निवासी नंन्दलोई अलीगढ़ हैं।
एसपी देहात ने बताया कि मुख्य अभियुक्त लवी पूर्व में भी थाना लोधा जनपद अलीगढ़ से जेल जा चुका है जिससे भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे।