नोएडा। आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन ने बुधवार को नोएडा सेक्टर-39, निकट महिला थाना पर टीबी से ग्रसित 50 बच्चों को न्यूट्रिशन फूड बांटा। यहां टीबी से ग्रसित 70 बच्चों को चिन्हित किया गया था और 50 बच्चों को पोषाहार बांटकर बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों को न्यूट्रिशन फूड में जैसे हॉर्लिक्स,दाल, चना, दलिया, सोयाबीन, गुड, प्रोटीन और अन्य पौष्टिक आहार के 50 से अधिक पैकेट बांटे गए हैं। इससे पहले आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव, स्वास्थ्य विभाग से डीजीई डॉ ललित खन्ना और रो अमिता मोहिन्द्रु ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की। डा. ललित खन्ना ने कहा कि रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन और आरएचएएम फाउंडेशन का टीबी से ग्रसित बच्चों को न्यूट्रिशन फूड बांटने का अभियान जारी है। संस्था टीबी से ग्रसित बच्चों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है और दूसरी संस्थाओं को भी आगे बढ़कर इसी तरह अपना योगदान देना चाहिए। वहीं, रो. मोहिन्द्रु ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन दिल्ली-एनसीआर में टीबी से ग्रसित बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए काफी लंबे समय से काम कर रही है। बच्चे स्वस्थ रहे हैं और उनके भीतर सकारात्मकता आए दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। डा. धीरज कुमार भार्गव का कहना है कि आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन की ओर से गाजियाबाद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 500 बच्चों को गोद लिया गया है। नोएडा में भी टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर बीमारी से बचाव के लिए बेहतर काम किया जा रहा है। आगे भी टीबी से बचाव के लिए आरएचएएम फाउंडेशन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डीटीओ डा. श्रीचंद, डीएमओ, रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड की अध्यक्ष रेणुका झा, अंजली बावा, रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन से कुनिका भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर से प्रतीक भार्गव, रो. अपूर्व राज, रोटरी क्लब आॅफ प्रित विहार से रो. वीटा गुप्ता, रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन से दयानंद शर्मा आदि ने कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर ट्रेजरार मनीषा भार्गव, रो. अपूर्वराज, डॉ. सुनील शर्मा, नरोत्तम अग्रवाल, विजय भूषण और आरएचएएम फाउंडेशन विक्रम व इंदर आदि।