गाजियाबाद। भगवती इंस्टीट्यूट आफ टैक्नोलॉजी एंड साइंस में कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए फ्री 14 दिवसीय स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से महर्षि दयानंद विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर व प्रोफेसर्स के सानिध्य में अनेक तकनीकी विषयों की जानकारी लेते हुए विद्यार्थियों ने अनेक प्रोजेक्ट्स भी बनाए। जिनमें मुख्य रूप से वैक्यूम क्लीनर (शोएब चौधरी, सोहेल चौधरी) ग्रेंडर, पोर्टेबल विंड टरबाइन, एप्लीकेशन आॅफ मोटर एंड जनरेटर, पोर्टेबल कूल,र वेजिटेबल कटर, इलेक्ट्रिक रस्ट क्लीनर एंड बफर मशीन, जनरेटर मोटर एप्लीकेशन आॅन स्ट्रीट लाइट, स्मॉल विंड टरबाइन, आटोमेटिक बबल मशीन, इलेक्ट्रिक बरजर, आटोमेटिक बोट, इलेक्ट्रिक फ्लेम गन, हाउस वायरिंग, मोटर वायरिंग, ट्रांसफार्मर वायरिंग, ड्रिलिंग मशीन आपरेशन, कंप्यूटर पार्ट्स नॉलेज, एमएस वर्ड, सेंड प्रिपरेशन, पेटर्न मेकिंग, कास्टिंग विद वैक्स एंड लीड मैटेरियल (सिंगल पीस पेटर्न) रहे।
सभी वर्किंग प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया। विशेष प्रतिभवान विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, पदक व अवॉर्ड्स दिए गए। इस अवार्ड सेरेमनी में संस्थान के सेक्रेटरी हिमांशु सिंघल, निदेशक डॉ. अनिरुद्ध बिश्वास के साथ मदनपाल (प्रिंसिपल नेहरू जय जवान जय किसान विद्यालय, गालंद), पुष्पा (प्रिंसिपल आयशा पब्लिक स्कूल, मसूरी), सीमा सेठी (प्रिंसिपल महर्षि दयानंद विद्यापीठ, गोविंदपुरम), लोकेश कौशिक (प्रधानाचार्य अर्वाचीन इंटर कॉलेज, शास्त्रीनगर), ओमेंद्र आर्य (निदेशक अर्यबंधु इंटर कॉलेज) ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया व इंस्टीट्यूट के अद्वितीय प्रयास की प्रशंसा की।