गाजियाबाद। अवंतिका में नालों की सफाई को लेकर कई बार नगर निगम एवं आरडब्ल्यूए से शिकायत की गयी लेकिन कोई सुनवाई न होने पर यहां के निवासी उत्थान समिति के नेतृत्व में खुद ही फावड़ा लेकर सफाई में उतर पड़े और नाले की सफाई की। नाले से गन्दगी निकालकर जमा की गयी। इसके अलावा कई जगह कालोनी में मलबा जमा था जहां पर सफाई की गयी।
इस सम्बन्ध में उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि नगर निगम को इस बाबत कई बार बोला गया है और वहां के अधिकारी स्वयं यहां पर निरीक्षण करके गए थे और उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही सफाई कराई जाएगी। लेकिन इसके बाद भी कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई भी नहीं आया। अब बरसात शुरू होने वाली है, ऐसे में हम लोगों का यहां पर जीना मुश्किल हो जायेगा क्योंकि पानी का भराव सभी के घरों के सामने होगा जिसमे मच्छर पनपेंगे और बीमारियाँ होंगी। अत: हमने आज तय किया की हम लोग अपने सीमित संसाधनों से जितनी भी सफाई कर सकते हैं कर लेते हैं। इस सफाई अभियान में पारस कौशिक, रिंकू त्यागी, अवधेश कटियार, जे पी सिसोदिया, संजय, गोपाल अग्रवाल, बृजेश चौधरी, गर्ग, एम बी शर्मा इत्यादि कई लोग उपस्थित थे।