गाजियाबाद। जनपद में संचालित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट के महात्मा गाँधी सभागार में किया गया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत योजना के सफल संचालन हेतु विभिन्न बिन्दुओं जैसे वित्तीय वर्ष 2022-23 में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, योजनान्तर्गत संचालित वाहनों के कार्यकाल का नवीनीकरण, सामुदायिक शौचालयों का रख-रखाव, ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन सामुदायिक सोकपिट, ग्रामों को ओडीएफ प्लस बनाये जाने के साथ-साथ जनपद एवं विकास खंड स्तर पर कार्यरत मैनपावर के कार्यकाल का नवीनीकरण एवं रिक्त पदों पर सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से कार्मिकों को तैनात किये जाने पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस अवसर पर समिति द्वारा जनपद गाजियाबाद के लिए लक्षित 500 अतिरिक्त व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण के लिए पात्र पाये गये लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि हस्तान्तरित किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में स्वच्छता कार्यक्रम के पर्यवेक्षण जनपद स्तर पर पूर्व से संचालित 2 वाहनों के कार्यकाल के साथ-साथ योजनान्तर्गत सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से कार्यरत मैनपावर का कार्यकाल आगामी 11 माह के लिए नवीनीकृत किये जाने तथा योजना के सफल संचालन हेतु जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर रिक्त पदों के सापेक्ष सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से मैनपावर को साक्षात्कार के माध्यम से रखे जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पं.) को उनके विकास खंड की ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों का निर्धारित समय पर खुलवाये जाने, विकास खंडवार लक्षित व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक सोकपिटों का निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में परियोजना निदेशक- ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकरी के साथ-साथ प्रमुख क्षेत्र पंचायत भोजपुर एवं मुरादनगर आदि भी उपस्थित रहे।