- राजकीय बालिका छात्रावास साहिबाबाद, राजकीय बालक छात्रावास नन्दग्राम एवं वृद्धाश्रम दुहाई का किया निरीक्षण
- आमजन की समस्याओं को सुन अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान द्वारा राजकीय बालिका छात्रावास साहिबाबाद, राजकीय बालक छात्रावास नन्दग्राम एवं वृद्धाश्रम दुहाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में सुरक्षाकर्मी एवं सफाईकर्मी सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की ओर से प्रदेश के मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव समाज कल्याण को कर्मचारियों की तैनाती किये जाने व धनावंटन की मांग किये जाने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह जिलाधिकारी से अनुरोध कर स्वयंसेवी संगठनों, सांसद एवं विधायकों के सहयोग से फर्नीचर, पीने के पानी की व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित कराएं। वृद्धाश्रम दुहाई के निरीक्षण के समय 70 संवासी उपस्थित पाए गए। संवासियों को मिल रहे भोजन, अन्य खाद्य सामग्री एवं सुविधाओं पर पूछे जाने पर संवासियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। संवासियों के लिए रात के लिए बन रहे खाने को भी उन्होंने चखा। उन्होंने निर्देशित किया कि गायत्री परिवार से सम्पर्क स्थापित कर प्रत्येक माह वृद्धाश्रम में धार्मिक आयोजन सम्पन्न कराया जाये। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वृद्धाश्रम में प्रतिदिन सुबह एवं शाम में भजन-कीर्तन एवं समय-समय पर जागरण का आयोजन किया जाता है। संवासियों के लिए स्थापित किये गये मनोरंजन कक्ष एवं रिडिंग कार्नर सहित प्रतिदिन कराये जा रहे योग कार्यक्रम पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह सहित छात्रावास अधीक्षक एवं वृद्धाश्रम वार्डन तथा समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह में संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जनसुनवाई की गई। जन सुनवाई के दौरान समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।