गाजियाबाद। नेहरूवर्ल्ड स्कूल ने मैथ अराउंड मी नामक गणित उत्सव का आयोजन किया। मैथ अराउंड मी द्वारा भारत तथा दुनिया भर के छात्रों को गणित और उसके आसपास की प्रासंगिकता देखने और एक मिनट का वीडियो तैयार करने के लिए कहा गया। मैथ अराउंड मी का यह महोत्सव 30 अप्रैल 2022 को शुरू होकर 4 जून 2022 को समाप्त हुआ। इस कार्यकम के तहत कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों ने यह खोज निकाला कि वे अपने आसपास और प्रतिदिन के जीवन में गणित को कहां और कैसे देखते हैं। विद्यार्थियों ने अपने विचार वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर साझा किए। 7 अलग-अलग देशों के 137 स्कूलों ने इसमें भाग लिया। कुल 1121 प्रवष्टियां प्राप्त की गईं। इस प्रतियोगिता में शीर्षस्थ 200 प्रतियोगियों को चुना गया। यह संख्या पिछले वर्ष से दुगुनी थी। इनमें से 41 बच्चे विजेता घोषित किए गए, जिन्हें टैबलेट, किंडल, स्मार्ट स्पीकर और बैकपैक आदि जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
नेहरू वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर-प्रिंसिपल डा. अरुणाभ सिंह ने कहा कि मैथ अराउंड मी का उद्देश्य ड्रॉइंग बोर्ड के रूप में गणित का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों में गहन सोच का विकास करना तथा प्रभाव जमाना है। यह किशोर शिक्षार्थियों को गणित के प्रति सहज दृष्टिकोण रखते हुए बातचीत करने तथा अपने विचारों को सामने लाने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
नेहरू वर्ल्ड स्कूल की हेड टीचर सूसन होम्स ने कहा कि यह छात्रों के लिए अपनी कल्पनाएं सोच और रचनात्मकता को उपयोग करने का और अपने आसपास की दुनिया को अपनी धारणाओं के लिए अभिव्यक्ति करने का एक शानदार अवसर रहा।