गाजियाबाद। आईएमएस यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस द्वारा अपने पूर्व छात्र-छात्राओं के लिए एल्युमनाई मीट का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सभी पूर्व छात्र-छात्राओं को एक मंच पर लाकर संबंधों में और अधिक प्रगाढ़ता लाना रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ आईएमएस ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशंस के जनरल सेक्रेटरी सीए डा. राकेश छारिया, एग्जीक्यूटिव कौंसिल मेंबर सीए विदुर छारिया, संस्थान के निदेशक प्रो. डा.अजय कुमार एवं पूर्व छात्रों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
कार्यक्रम में पूर्व छात्र-छात्राओं के लिए कई श्रेणियों में अवार्ड भी रखे गए, जिसके तहत पूर्व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसमें कारपोरेट एक्सीलेंस श्रेणी में प्लैटिनम अवार्ड से बीबीए बैच 1997-2000 के छात्र अपूर्व चमड़िया को ए गोल्ड अवार्ड में बीबीए बैच 2007-2010 के छात्र शुभ टंडन एवं सिल्वर अवार्ड से एमआईबी बैच 2019-21 के वैभव चौधरी को सम्मानित किया गया। सीएसआर एंड सोसाइटल वेलफेयर की श्रेणी में प्लैटिनम अवार्ड से बीबीए बैच 2006-2009 के छात्र बॉब सिंह, गोल्ड अवार्ड से बीबीए बैच 2009-12 की छात्रा आंचल गर्ग एवं सिल्वर अवार्ड से बीबीए बैच 2018-2021 के छात्र मनी भारद्वाज एवं मोहिनी भारद्वाज को सम्मानित किया गया।
स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप श्रेणी में प्लैटिनम अवार्ड से बीसीए बैच 2006-09 के छात्र गौरव चौधरी, गोल्ड अवार्ड से बीजेएमसी बैच 2007-10 के सनोज गौतम एवं सिल्वर अवार्ड से बीबीए बैच 2016-2019 के छात्र शुभम अग्रवाल को सम्मानित किया गया। साइंटिफिक रिसर्च एक्सीलेंस श्रेणी में एमएससी बीटी बैच 2008-10 के छात्र बृजेश मिश्रा को प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
संस्थान के निदेशक द्वारा उपस्थित पूर्व छात्रों का स्वागत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में भारी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी छात्रध्छात्राएं कार्यक्रम में अपने शिक्षकों से मिले और अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। कार्यक्रम में पूर्व छात्र-छात्राओं के मनोरंजन के लिए कुछ गेम्स भी रखे गए, साथ ही म्यूजिकल नाईट की भी व्यवस्था की गयी जिसका उपस्थित छात्र-छात्राओं ने जमकर लुफ्त उठाया। उपस्थित छात्र-छात्राओं में भरपूर जोश देखने को मिला। कार्यक्रम का संचालन एमआईबी की विभागाध्यक्ष डा. पूजा रस्तोगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन डा. पूजा रस्तोगी द्वारा उपस्थितजनों का धन्यवाद कर किया गया।