- जिला सर्विलांस टीम ने मरीज को आइसोलेट करने के दिए निर्देश
- हर्ष पालीक्लीनिक में बच्ची को लाया गया था इलाज के लिए
- डा. बीपी त्यागी की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जांच
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के बीच मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। इसी बीच एक बच्ची में मंकी पाक्स के संदिग्ध लक्षण मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बच्ची का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। सीएमओ कार्यालय से दी गई सूचना के अनुसार तीन जून को हर्ष ईएनटी पालीक्लीनिक के डा. बीपी त्यागी ने अवगत कराया कि उनके अस्पताल में अदिति गुप्ता नाम की एक बच्ची दोनों कानों से सुनने में परेशानी को लेकर भर्ती कराई गई थी। डाक्टर बीपी त्यागी ने अदिति की जांच की तो उसके शरीर पर खुजली एवं दाने मिले। डा. बीपी त्यागी को बच्ची में मंकी पॉक्स के संदिग्ध लक्षण मिलने पर उन्होंने जिला स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया। सूचना मिलने के बाद जिला सर्विलांस अधिकारी को जानकारी दी गई। जिला सर्विलांस अधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद स्तर पर गठित रेपिड रेस्पांस टीम को हर्ष पालीक्लीनिक भेजा गया। टीम द्वारा मरीजों के परिजनों एवं उपचारत चिकित्सक से विस्तार से जानकारी ली गई। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि अदिति गुप्ता को 26 मई 2022 से शरीर में दाने एवं खुजली की शिकायत थी। मरीज को हर्ष ईएनटी क्लीनिक में कानों की समस्या की वजह से इलाज के लिए लाया गया था। अदिति गुप्ता के भाई आदित्य गुप्ता को 23 मई से खुजली की शिकायत थी जो कि स्वत: ठीक हो गई थी। अदिति की माता गुड़िया कुमार द्वारा बताया गया कि उनके दोनों बच्चों को कच्चे आम खाने से ये परेशानी हुई। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि मरीज को न तो बुखार है और न ही सिर दर्द, सांस लेने में कोई परेशानी है। मरीज एवं उनके किसी भी प्रकार के नजदीकी संपर्क गत एक माह में किसी भी प्रकार की विदेश यात्रा नहीं की गई है। साथ ही मरीज किसी भी विदेश यात्रा करने वाले मरीज के संपर्क में नहीं आया है। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि अहतियातन मरीज का मंकी पॉक्स की जांच के लिए नमूने ले लिए गए हैं। मरीज के परिजनों को मरीज को आइसोलेट रखने के लिए जानकारी दी गई है। मरीज व मरीज के परिजनों को क्या करना है, क्या नहीं करना है, इसको लेकर पूरी तरह से बता दिया गया है।