नई दिल्ली। पूरे देश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना मरीजों के चलते हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्टÑ में कोरोना के बेकाबू होते हालातों के चलते संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रात साढ़े आठ बजे राज्य को संबोधित करेंगे, इस दौरान वह कई कठोर निर्णय लेते हुए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं। यदि महाराष्टÑ में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया तो फिर दूसरे राज्य जिनमें कोरोना संक्रमण के चलते स्थिति बद से बदतर होती जा रही है वहां की सरकार भी ऐसा ही कठोर निर्णय ले सकती है। बता दें कि तमाम पाबंदियों के बाद भी महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में हालात बेहद भयावह हो गए हैं। देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़कर 12.64 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में अस्पतालों में बेड, आॅक्सीजन और रेमेडिसविर की भारी किल्लत हो गई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रात 8.30 बजे राज्य को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वह राज्य में लॉकडाउन से संबंधित कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट की कार्यवाही को 16 अप्रैल से वर्चुअल माध्यम से ही कराने का निर्णय लिया गया है। उधर, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लखनऊ में 24 घंटे के भीतर ही 5382 मामले आए हैं। दिल्ली से सटे नोएडा में 229, मेरठ में 321, गाजियबाद में 199 मामले आए हैं। उत्तर प्रदेश के झांसी में 503, प्रयागराज में 1856, कानपुर नगर में 1271, गोरखपुर में 602 मामले आए हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कोरोना संक्रमण की दर किस स्पीड से बढ़ रही है।