गाजियाबाद। मोहननगर स्थित एक इंस्टीट्यूट में गाजियाबाद डिस्ट्रिक स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2022 और जिला स्तर के खिलाड़ियों का चयन यूपी स्टेट के लिए किया गया। गाजियाबाद डिस्ट्रिक स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कौशिक और महासचिव पुष्पेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न कराटे स्कूलों से 18 टीमों के 259 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा सब जूनियर, कैडेट, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में विभिन्न आयु व भार वर्ग में प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अमित गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अनीता सिंह, प्रदीप वर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। रेफरी पैनल की भूमिका अमर चौहान, दिनेश सिंह, सुनील कुमार, बॉबी सिंह, अब्दुल करीम, कृष्ण रावत, तरुण शर्मा, सचिन त्यागी, नरेंद्र सिंह, संदीप श्रीवास्तव ने निभाई। इसके अलावा नैना रावत, माही शर्मा, अभिनव सिंह, आशीष त्यागी, अजय कुमार इत्यादि आॅफिशियल लोग भी मौजूद थे।
इसी प्रतियोगिता में इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 21 खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड 6 सिल्वर 8 ब्रोंज मेडल कराटे के कुमिते फाईट इवेंट में जीते। कुमिते इवेंट में युवानिल सिंह, अग्रिम अरोड़ा, डॉली शर्मा, हिमान्या सेठी, आध्या भंडारी, संपूर्णा दास और सलोनी सक्सेना ने गोल्ड मेडल जीता। अनन्या नेगी, निकिता सिंह, अरनव त्यागी, यश मेहता, सिद्धार्थ प्रजापति और पंकज शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता। देविक गोयल, मोक्ष बालियान, कृष्णा चौहान, रुद्रांश जुगरान, देविक कश्यप, सोहम ज्ञायन, अमोघ गुप्ता और अभिनव सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
इसके अलावा 9 गोल्ड 2 सिल्वर तथा एक ब्रोंज मेडल कराटे के काता इवेंट में जीते। काता इवेंट में आध्या भंडारी, डॉली शर्मा, अनन्या नेगी, संपूर्णा दास, सलोनी सक्सेना, अग्रिम अरोड़ा, मोक्ष बालियान, कृष्णा चौहान और यश मेहता ने गोल्ड मेडल जीता। तथा देविक गोयल और सोहम गायन ने सिल्वर मेडल जीता। अरनव त्यागी ने ब्रोंज मेडल जीता। सभी मेडलिस्ट ने अपनी जगह आगामी उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स कराटे चैंपियनशिप 2022 के लिए पक्की की।