- काइट में दो दिवसीय एंडेवर-इन्नोटेक-2022 का आयोजन
- नवाचार और उद्यमिता के माध्यम से स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहन
- ड्रोन उद्योग में कम से कम एक लाख युवाओं को मिल सकता है रोजगार
गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर स्थित काइट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस, गाजियाबाद में स्टूडेंट्स क्लब ‘इ-सेल’ द्वारा एंडेवर के आठवें संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम ‘गिविंग बैक टू स्टेट’ रखी गयी। एन्डेवर-8 के साथ ही काइट में प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम इनोटेक का भी आयोजन किया गया।
इनोटेक-2022 का प्रमुख उद्देश्य प्रतिभागियों के इनोवेशन मॉडल /प्रोटोटाइप /पोस्टर प्रस्तुति के माध्यम से नवाचार को प्रोत्साहित करना था। काइट के विभागीय स्तर पर स्क्रीनिंग के पश्चात फाइनल राउंड के लिए 33 प्रोजेक्ट और 30 पोस्टर का चयन किया गया। इस आयोजन के लिए कई प्रसिद्ध उद्योगपतियों और प्रख्यात शिक्षाविदों को जज के रूप में आमंत्रित किया गया था। ‘एंडेवर-2022’ का प्रमुख उद्देश्य प्रतिभागियों को सफल स्टार्ट-अप, नवप्रवर्तनकतार्ओं, प्रोफेशनल कंसल्टेंट्स, नीति निमार्ताओं तथा टीबीआई में अपना उद्यम स्थापित करने वाले विभिन्न सफल इन्क्यूबेटरों के साथ बातचीत करने का सुअवसर प्रदान करना था।
कार्यक्रम के दौरान काइट के छात्रों द्वारा सेंटर आॅफ एक्सीलेंस, ई मोबिलिटी के तहत बनाई गयी ई-रिक्शा ई-कार्ट का उद्घाटन किया गया। छात्रों ने बताया कि इस ई-रिक्शा की स्पीड 50 कि.मी. प्रति घंटा है जिसमें 12 लोग बैठ सकते हैं। साथ ही इसे एक बार चार्ज करने पर 55 कि.मी. तक चलाया जा सकता हैं। अतिथियों द्वारा छात्रों की इस उपलब्धि की खूब प्रशंसा की गयी।
आयोजन में अरविंद कुमार (आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे साथ ही गाजियाबाद शहर विधायक एवं टीबीआई काइट के अध्यक्ष अतुल गर्ग, कुमार विनीत (आईएएस, विशेष सचिव और एमडी, यूपीएलसी, उत्तर प्रदेश सरकार) भी समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ओमनीप्रेजेंट रोबोट टैक्नोलॉजीज प्रा. लि. के सीईओ और संस्थापक आकाश सिन्हा, डा. नवीन वशिष्ठ, वैज्ञानिक एफ, डीएसटी, भारत सरकार और डा. ए.के. गर्ग, वरिष्ठ निदेशक, एमईआईटीवाई, भारत सरकार ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस अरविंद कुमार ने कहा कि हम इस वर्ष में लगभग 100 स्टार्टअप और प्रत्येक जिले में कम से कम एक सफल स्टार्टअप का लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं। हम निजी संस्थानों को भी समर्थन देने के लिए आगे आ रहे हैं।
संदीप तिवारी (प्रोफेसर इंचार्ज, इन्क्यूबेटर हब, एकेटीयू लखनऊ ने बताया कि कुलपति एकेटीयू की ओर से काइट को नवाचारों और उद्यमियों के लिए नोडल केंद्र के रूप में घोषित किया।
विधायक अतुल गर्ग ने अतिथियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे सरकार से डीआरडीओ को उन संस्थानों से जोड़ने का अनुरोध करें जो नवाचार पर काम कर रहे हैं। साथ ही सरकार युवाओं को तकनीकी के माध्यम से रक्षा सम्बंधित परियोजनाओं पर काम करने के लिए प्रेरित करें।
कुमार विनीत ने कहा कि हम सूचना प्रौद्योगिकी के कारण कोविड के दौरान दुनियाभर में चिकित्सा से सम्बंधित हर आवश्यकता को पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि भारत सब कुछ डिजिटल बनाने के लिए काम कर रहा है और मुझे यकीन है कि इसमें काइट के छात्रों का योगदान सराहनीय रहेगा।
आकाश सिन्हा ने कहा कि ड्रोन उद्योग में आने वाले समय में एक लाख से अधिक नौकरी हैं। उन्होंने छात्रों को अपने केंद्र से पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया।
डा. ए.के. गर्ग ने कहा कि प्रौद्योगिकी ने हमें कोविड के दौरान बचाया है। इसलिए हमें विश्वास है कि भारतीयों के पास तकनीकी रूप से हासिल करने के लिए बहुत कुछ है।
सभी अतिथियों ने छात्रों का उत्साह देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और छात्रों के सफल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर काइट की ओर से निदेशक डा. ए गर्ग, संयुक्त निदेशक डा. मनोज गोयल, डा. प्रीती चितकारा, डीन, विभागाध्यक्ष, मैनेजर एडमिन, संकाय सदस्य उपस्थित रहे। विभिन्न कार्यक्रमों में सभी विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में आयोजक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के डा. नीरज गुप्ता (विभागाध्यक्ष-ई.एन), डा. केएलए खान (डीन-आईईसी), सह-संयोजक डा. नितिन कुमार सक्सेना, संयोजक, डा.यदुवीर सिंह और सौरव कुमार ने अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।