गाजियाबाद। रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रजापुर में पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से रेड क्रॉस के कार्यों एवं लक्ष्य के प्रति जागरूक किया गया। 8 मई को रेडक्रॉस डे प्रदेश स्तर पर मनाया गया था, संस्था की सचिव डा. किरण गर्ग को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया था। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए संस्था की सचिव डा. किरण गर्ग द्वारा बालिकाओं को रेड क्रॉस के कार्यों के बारे में छात्राओं को बताते हुए इसी थीम पर पेंटिंग बनाने के लिए प्रेरित किया, साथ ही ड्राइंग शीट व कलर्स प्रदान किए । कला प्रतियोगिता आरंभ होने से पहले एसआरजी पूनम शर्मा द्वारा रेड क्रॉस की स्थापना तथा विषम परिस्थितियों में रेड क्रॉस द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों को विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर यह संस्था पीड़ितों असहायों, घायलों, स्वच्छता अभियान, प्राथमिक चिकित्सा एवं जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु कार्य करती है। डा. अरुणा अग्रवाल (सदस्य रेड क्रॉस) द्वारा भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतरीन स्लोगन के साथ पेंटिंग करने के लिए आह्वान किया । प्रतियोगिता में कस्तूरबा बालिका विद्यालय रजापुर की 60 छात्राओं ने प्रतिभाग किया । बालिकाओं ने सुंदर और संवेदनशील स्लोगन के साथ अपनी भावनाओं को ड्राइंगशीट पर उकेरा।
प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रजापुर सर्वेश कुमार द्वारा प्रथम, द्वितीय तृतीय एवं 10 सांत्वना पुरस्कार दिए गए। उन्होंने कहा कि यह केवल कला प्रतियोगिता नहीं है, इसके माध्यम से रेड क्रॉस की महत्ता को जानने और समझने की आवश्यकता है तथा इसके उद्देश्यों और भावनाओं को अपने जीवन में उतारने का प्रयास हम सब को करना होगा। इस अवसर पर कस्तूरबा वार्डन सविता त्यागी, विनीता त्यागी, रेनू चौहान एवं कस्तूरबा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।