- सीडीओ ने किया ‘एस्ट्रोनॉमी लैब’ का उद्घाटन
गाजियाबाद। जिले के मुख्य विकास अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के कुछ दिनों के भीतर ही विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अपने कार्यों से अपनी अलग जगह बना ली है। विकास कार्यों के प्रति गंभीर रहने वाले सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक जिले के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई और उनके कौशल विकास को लेकर भी बेहद गंभीर हैं। जिस तरह प्रदेश सरकार प्राथमिक स्कूलों की दशा सुधारने के साथ-साथ शिक्षा का स्तर ऊंचा करने में लगी हैं। गांवों से भी वैज्ञानिक निकलेंगे। प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को विज्ञान की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय कल्लू गढ़ी ग्राम डासना देहात में नवनिर्मित ‘एस्ट्रोनॉमी लैब’ का उद्घाटन किया।
खगोल क्रांति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, इससे बच्चों की खगोल में रुचि होगी एवं नए अनुसंधानों को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मिड डे मील का निरीक्षण किया गया। आंगनवाड़ी केंद्रों को चेक किया गया जहां बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर उनके द्वारा आंगनवाड़ी को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन से निर्मित कंप्यूटर लैब का निरीक्षण भी किया गया सभी बच्चे यूनिफॉर्म में हों इस बात पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी रजापुर, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी), ग्राम प्रधान, सचिव, स्कूल स्टाफ एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं साथ में मौजूद रहे।