- थाने की कार्यवाही के बारे में थाना प्रभारी एवं स्टाफ से ली जानकारी
गाजियाबाद। एचआर इंस्टीट्यूट आफ ला द्वारा एलएलबी के छात्रों द्वारा थाना कविनगर गाजियाबाद का विजिट किया गया। विजिट का प्रस्थान संस्थान के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल और ग्रुप डायरेक्टर एन के शर्मा एवं डायरेक्टर डा. निर्दोष अग्रवाल एवं एलएलबी के विभाग अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार द्वारा किया गया। विजिट का आरंभ संस्थान से सुबह10बजे हुआ। सभी विधि छात्र संस्थान से बस द्वारा थाना कविनगर गाजियाबादप् ाहुंचे जहां थाना प्रभारी आनंद मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा छात्रों को एक हॉल मे ंएकत्रित होन ेको कहा गया जहां परएसएचओ आनंद प्रकाश द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम मे ंसभी पुलिस अधिकारियों ने विधि छात्रों को थाने मे ंकिस प्रकार से आपराधिक कार्यवाही का संचालन तथा उनका निपटारा किया जाता है। इसके बार ेमें विस्तृत जानकारी दी तथा छात्रों को थाने में रखे गए दस्तावेज जैसे रजिस्टर जनरल डायरी तथा अन्य प्रपत्रों के बारे में गहनता से अवगत कराया गया तथा पुलिस प्रशासन किस तरह से अपनी आपराधिक कार्यवाही को थाने से लेकर न्यायालय तक पहुंचाता है, इसकी पूरी प्रक्रिया गहनता से छात्रों को समझाई गई इसी बीच छात्रों ने विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को थाना प्रभारी आनंद मिश्रा के समक्ष रखा। एक-एक प्रश्न का उत्तर थाना प्रभारी ने बहुत ही सहजता से दिया। अंत में थाना प्रभारी द्वारा थाने में होने वाली प्रत्येक कार्यवाही को समझाया। इस विजिट में विधि के सभी प्रवक्ता डा. हेमंत कुमार, डा. विभा श्रीवास्तव, मिस सोनिका शर्मा, कामनी शर्मा एवं सुधीर उपस्थित रहे। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण का विशेष योगदान रहा।