गाजियाबाद। भारतीय तीरंदाज और आईटीएस डेंटल कॉलेज की अत्यंत प्रतिभाशाली बीडीएस पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा मिस. संचिता तिवारी ने स्लोवेनिया में 6 से 9 मई तक आयोजित हुई वेरोनिका कप विश्व रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के लगभग 17 देशों ने भाग लिया था। संचिता ने अपना फाइनल मैच रोमानिया के खिलाफ खेला जिसमें संचिता तिवारी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
संचिता तिवारी एक राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाज है, उनका सपना भविष्य में ओलंपिक खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक लाना है। जिसके लिये संचिता तिवारी बी0डी0एस0 की पढ़ाई के साथ-साथ तीरंदाजी प्रतियोगिताओं के लिये निरंतर मेहनत करती है।
आईटीएस परिवार के लिए यह गौरव की बात है कि संचिता तिवारी ने आईटीएस के बीडीएस पाठ्यक्रम की छात्रा है। संस्थान हमेशा से अपने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित एवं सपोर्ट करता है।
इस गौरवान्वित उपलब्धि के लिए आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, सेक्रेट्री भूषण कुमार अरोड़ा एवं संस्थान के डायरेक्टर-पीजी कोर्सेज डा. श्रीनाथ ठाकुर और प्रधानाचार्य डा. देवी चरण शेट्टी ने संचिता तिवारी को अपनी शुभकामनाएं दी और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।