राज्यलेटेस्टस्लाइडर

आईएएस अधिकारी की आमजन के मध्य छवि उनके उत्कृष्ट कार्यों से बनती है: मुख्य सचिव

  • अपनी छवि को बेहतर बनाने के लिए करनी होती है बेहतर सेवा प्रदान
    लखनऊ।
    प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में 2020 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि आईएएस अधिकारी की आम जन के मध्य छवि उनके उत्कृष्ट कार्यों से बनती है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है। आम आदमी की आपसे बहुत अपेक्षायें हैं, आपका दायित्व है कि आप अपनी जिम्मेदारी को समझें और सेवाभाव से कार्य करें।
    उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपनी छवि को बेहतर बनाने के लिये अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केन्द्रित करते हुये निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कार्य करना चाहिये। ईज आॅफ लिविंग पर कार्य करें। लोगों के जीवन में तभी खुशहाली आयेगी, जब सुगमता आयेगी। प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा जन सामान्य को प्रदत की जा रही शासकीय योजनाओं का लाभ लोग आसानी से प्राप्त कर सकें, इसके लिये प्रयत्न करें।
    उन्होंने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि जनता की सेवा का अवसर मिला है, इसलिये पूरी सेवा भाव से जनता के लिये कार्य करें। अपने कार्यों से लोगों के मध्य अमिट छाप छोड़ें।
    प्रशिक्षु अधिकारियों में श्री जयदेव सी0एस0, सुश्री नुपूर गोयल, श्री अजय जैन, श्री प्रत्यूष पाण्डेय, सुश्री नेहा बंधु, श्री परीक्षित खटाना, सुश्री रम्या आर, श्री सुथन अब्दुल्ला, श्री सुमित राजेश महाजन, श्री ओजस्वी राज, श्री विशाल कुमार, श्री अभिनव गोयल, श्री नवनीत सेहरा, श्री पवन कुमार मीना, श्री अजय कुमार गौतम शामिल थे। इस मौके पर उ.प्र. प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button