गाजियाबाद। दीक्षांत समारोह निस्संदेह ही किसी भी शैक्षणिक संस्थान का सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम होता है। एनएच 24 स्थित आईएमएस ईसी कैंपस ने अपना 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। पाठ्यक्रम पूरा करने वाले सभी छात्रों से लेकर संकाय सदस्यों तथा अविभावकों तक ने एक शानदार शैक्षणिक कार्यक्रम देखा। वर्तमान में इस संस्थान में प्रबंधन और इंजीनियरिंग में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हैं। कुल मिलाकर 602 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह के दौरान आईएमएस परिसर में काफी उत्साह और उल्लासभरा वातावरण था। सभागार का वातावरण सफलता और हर्षोल्लास से परिपूर्ण था। छात्र बड़े ही होनहार और अपने करियर के प्रति समर्पित लग रहे थे।
इस कार्यक्रम का उद्धघाटन एकेटीयू लखनऊ केवीसीए डा. प्रदीप कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वंदना और विश्वविद्यालय कुलगीत से की गयी। ईडीसीआईएल लिमिटेड नोएडा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को बधाई दी और सभी को ज्ञान की गरिमा और प्रामाणिकता को बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद दिया और कहा कि व्यक्ति को अपने करियर की मंजिल को देखने का प्रयास करना चाहिए और गौरव और सफलता का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।
आईएमएसईसी गाजियाबाद के निदेशक डा. विक्रम बाली ने विशिष्ट अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और संस्थान के पूर्व छात्रों की उपलब्धियों और योगदान तथा संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए संस्थान की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। निदेशक ने संस्थान की उपलब्धियों को विस्तार बताने की अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निदेशक के भाषण के बाद डिग्री प्राप्तकर्ताओं ने शपथ ली। इसके बाद हमारे संस्थान के मेधावी छात्र जो ब्रांच टॉपर्स और यूनिवर्सिटी टॉपर्स थे, उन्हें पुरस्कार वितरण किया गया।
डीन एकेडमिक्स डा. एसएन राजन ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और सभी संकाय सदस्यों को उल्लेखनीय काम करने और छात्रों के लिए करियर का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक शिक्षण मात्र से ही नहीं बल्कि छात्रों में विषयों के लिए प्रेरणा और रुचि पैदा करने के माध्यम से भी उन्हें प्रेरित करता है।