गाजियाबाद। एचआरआईटी ग्रुप में हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। प्रोग्राम का शुभारंभ संस्थान के वाईस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल व डीपीएसएचआरआईटी कैम्पस की मैनेजिंग डायरेक्टर वैशाली अग्रवाल, ग्रुप निदेशक डा.एनकेशर्मा, डा. वन्दना तवर- चेयरमैन फिजियोट्यूशन ( स्पोर्ट्स इंचार्ज की नई ब्रांच), रंजना शर्मा, डा. निर्दोष अग्रवाल-डायरेक्टरएचआरआईएसटी एवं डा.रामकुमार रॉय निदेशक एचआर इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी ने संयुक्त रूप से सरस्वती की मूर्ति के आगे दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रोग्राम डा.वंदना तंवर ने अपने टीम के साथ सभी अध्यापकों, छात्रों का फ्री चेकअप किया। प्रोग्राम में डा. वंदना तंवर ने अपनी टीम के साथ इंटरैक्टिव पर्सेन्टेशन दिया तथा अपनी नवीन तकनीकी की जानकारी दी तथा जानकारी देने के दौरान सभी को मंत्रमुग्द किया। हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन एटलान्टा हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया। अंजुल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से वर्तमान समय की दौड़भाग में प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। साथ ही इस तरह के कैंप के आयोजनों से शरीर को स्वास्थ्य बनाये रखने में मददगार साबित होते है। डा.एन के शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बनी रहती है। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में रंजना शर्मा, श्रद्धा शूद, डा. अनिल त्यागी, डा. एमके जैन, डा. वरुण त्यागी, विनोद यादव, डा.दीपा चौहान, गुरविंद कंसल, पंकज किशोर एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण का विशेष सहयोग रहा।