गाजियाबाद। कार्टे संस्थान शास्त्रीनगर में बच्चो, महिलाओं व पुरुषों को संगीत व नृत्य की शिक्षा प्रदान करने के लिए एक नए केंद्र का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से हुआ। केंद्र का उदघाटन संगीतज्ञ रंजना भार्गव व संस्थान के सचिव बीके अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर निर्देशक एस सी गुप्ता, अरविंद ढाका, डा. पूनम श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। केंद्र में कथक, फिल्मी नृत्य, लोक नृत्य, शास्त्रीय संगीत, लोक गीत, ढोलक, हारमोनियम, गिटार, कैसियो बांसुरी आदि वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण गाजियाबाद के जाने माने संगीतज्ञ अजित सिंह व नृत्यांगना सपना सिंह द्वारा दिया जायेगा। इस अवसर पर संगीतज्ञ अजीत सिंह ने अपनी सुन्दर गजलों व नृत्यांगना सपना सिंह ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया व माहौल संगीतमय बना दिया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।