- कैंसर के बारे में किया गया जागरुक
गाजियाबाद। कार्टे एवं लायंस क्लब गाजियाबाद एकता के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं मैक्स हास्पिटल वैशाली की डा. राशि अग्रवाल ने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर महिलाओं को जागरुक किया। लायंस क्लब गाजियाबाद एकता की तरफ से मेमोग्राफी टेस्ट एवं शुगर, कैल्शियम, थायराइड, कोलस्ट्रोल आदि के टेस्ट निशुल्क किए गए। शिविर में 50 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। स्वास्थ्य विभाग की संरक्षिका डा.सुचेता दिनकर की देखरेख में शिविर का संचालन किया गया। डा.स्मिता गोयल द्वारा बच्चेदानी के कैंसर के बारे में विस्तार से बताया गया। संस्था के चेयरमैन आईसी अग्रवाल, सचिव बीके अग्रवाल, एससी गुप्ता, आरए गोयल, डा.सुचेता दिनकर, नीरु सिंह, डा, अनिता तलवार, डा.नीना मदान व रश्मि अग्रवाल मौजूद रहे।