गाजियाबाद। कॉलेज आफ एजुकेशन (कोएड) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डीजी शक्ति योजना के तहत स्टूडेन्ट्स को नि:शुल्क मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एमएलसी दिनेश गोयल, संस्थान के चेयरमैन डा. सुभाष जैन द्वारा दीप-प्रज्जवलित कर किया गया।
डा. सुभाष जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डीजी शक्ति योजना की सराहना की और कहा कि आज की युवा पीढ़ी को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में एक करोड़ युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाएंगे। इस योजना के अन्तर्गत डिजी शक्ति पोर्टल और डिजी शक्ति अध्ययन ऐप इन सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में स्थापित हैं। हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे संस्थान कॉलेज आफ एजुकेशन (कोएड) के सत्र 2020-22 के (द्वितीय अन्तिम वर्ष) के 134 स्टूडेन्ट्स को मुख्यमंत्री द्वारा स्थापित योजना के तहत नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरित किये जा रहे हैं । मुख्य अतिथि दिनेश गोयल ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इन स्मार्टफोन के जरिए स्टूडेन्ट्स को न सिर्फ पढ़ाई के लिए कंटेंट मिलेगा बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। सभी स्टूडेन्ट्स डिजी शक्ति मोबाइल पाकर काफी उत्साहित हैं। इस विशेष कार्यक्रम में डा. मंगला वैद, नमन जैन, डा. अरूणा सिंघल, डा. स्वाति अग्रवाल, विभागाध्यक्ष डा. मंजू सिंह, डा. ममता त्यागी, घनश्यामदास, मुनीश कुमार आदि शिक्षक तथा संस्थान के सभी स्टूडेन्ट्स उपस्थित थे।