- आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब की मदद से टीबी से ग्रसित बच्चों के चेहरे खुशी से खिले
- टीबी से ग्रसित बच्चों की मदद के लिए आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब का अभियान जारी
- 25 बच्चों को बांटा न्यूट्रिशन फूड
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को मुरादनगर के स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन एंड आरएचएएम फाउंडेशन समेत गाजियाबाद के छह रोटरी क्लबों ने प्रतिभाग किया। आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब ने टीबी से ग्रसित 25 बच्चों और अन्य एनजीओ के सहयोग से कुल 105 बच्चों को संतुलित आहार बांटा गया। बच्चों व उनके परिजन के चेहरे न्यूट्रिशन फूड जैसे हॉर्लिक्स,दाल, चना, दलिया, सोयाबीन, गुड, प्रोटीन और अन्य पौष्टिक आहार पाकर खुशी से खिल गए। बतौर मुख्य अतिथि गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह और मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने शिरकत की। उन्होंने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब लोगों के हित में काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि जिले के सभी ब्लॉक पर स्वास्थ्य मेला लगाकर लोगों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। वहीं डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार व शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य मेले का आयोजन चल रहा है और इसका लाभ गरीब व वंचित लोगों को मिल रहा है। उन्होंने आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब द्वारा टीबी से ग्रसित बच्चों की मदद के लिए चलाए जा रहे अभियान की सराहना की। आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब और अन्य के सहयोग से करीब 105 बच्चों को न्यूट्रिशन फूड वितरित किया। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मिलकर टीबी से ग्रसित बच्चों की हर संभव मदद की जाएगी। देश व प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए आरएचएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब सरकार के साथ है। अभियान में आरएचएएम फाउंडेशन, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन, इंदिरापुरम गैलोर, हेरिटेज, दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सेंटर और दिल्ली आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। देश को टीबी मुक्त बनाने में इन संस्थाओं का योगदान सराहनीय है। वहीं, सीएमओ भवतोष शंखधर ने भी आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब के टीबी से ग्रसित बच्चों की मदद के लिए चलाए जा रहे इस कदम की सराहना की। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डा. धीरज भार्गव ने भोजपुर के बाद मुरादनगर स्वास्थ्य मेले में भी आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब जिले को टीबी मुक्त करने के लिए संकल्पबद्ध है। आगे भी इसी तरह से अभियान में मुख्य भूमिका निभाई जाएगी। डॉ भार्गव ने कहा कि सभी ब्लॉकों में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेला लगना है। इसमें टीबी से ग्रसित बच्चों को संतुलित आहार देना और बीमारी से बचाव में उनकी मदद करने की जिम्मेदारी आरएचएएम व रोटरी क्लब की है। इसके अलावा कोरोना महामारी से बचाव के लिए करीब तीन हजार लोगों को वैक्सीनेट किया गया है। पूरे दिल्ली एनसीआर में 5 से 7 हजार जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटे गए हैं। इसके साथ ही सेनेटरी पैड को इस्तेमाल करने के तौर तरीके भी बताए गए। मुरादनगर स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मेले में आरएचएएम फाउंडेशन के साथ रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की प्रेसिडेंट कुनिका भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर के प्रेसिडेंट प्रतीक भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ प्रित विहार से रो वीटा गुप्ता, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेंट्रल के प्रेसिडेंट सारंग अग्रवाल, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद हेरिटेज के प्रेसिडेंट विशाल खंडेलवाल, रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड की अध्यक्ष रेणुका झा ने मुख्य भूमिका निभाई। गाजियाबाद के शहीद सुखदेव फाउंडेशन और उत्साह फाउंडेशन से समीर आनंद ने भी अपना पूरा योगदान दिया। आरएचएएम फाउंडेशन की ओर से सभी अतिथियों का फटका पहनाकर स्वागत किया गया। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में पौधों का वितरण भी हुआ। इस मौके पर एसीएमओ डा.विश्राम सिंह, सुनील त्यागी, डीके सक्सेना, वीके दुबे, हरीश, दिपाली गुप्ता, राघवेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।