नई दिल्ली। जहांगीपुरी हिंसा मामले के बाद एमसीडी द्वारा चलाए गए बुल्डोजरों के पहियों को सुप्रीम कोर्ट ने थाम दिया है। सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन गुरुवार को हुई सुनवाई में बुल्डोजर की कार्रवाई दो सप्ताह के लिए रोक दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि यह रोक सिर्फ जहांगीरपुरी के लिए पूरे देश के लिए नहीं। उधर, कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को जहांगीरपुरी लाने से पुलिस ने रोक दिया। कांग्रेस का डेलिगेशन अजय माकन के नेतृत्व में पहुंचा। वे यहां पीड़ित परिवारों से मिलने आए थे। पुलिस ने इस डेलिगेशन को पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं जाने दिया। इन लोगों को उस जगह जाने से भी रोक दिया गया, जहां हिंसा हुई थी।
माकन ने कहा कि हम यहां इसलिए आए हैं ताकि पीड़ितों को धर्म के चश्मे से न देखा जाए। कांग्रेस के बाद तृणमूल कांग्रेस ने भी अपना 5 मेंबर्स का डेलिगेशन जहांगीरपुरी भेजने का फैसला किया है। इसकी अगुआई सांसद काकोली घोष करेंगे। इस बीच हिंसा के 3 आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए गृहमंत्रालय को डॉजियर सौंपा जाएगा।