नई दिल्ली। हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प का मामला शांत पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है। 16 अप्रैल के बाद से रोजाना कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है। इस मामले में दो दर्जन लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एक विशेष समुदाय को निशाना बनाने का पुलिस पर आरोप भी लग रहे हैं लेकिन दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने इस बातों को निराधार बता दिया है। एमसीडी द्वारा जहांगीरपुर में दो दिनों तक अपैध निर्माण तोड़े जाने को लेकर बुधवार की सुबह कई बुल्डोज देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। बुल्डोजरों ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया लेकिन इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में जमियत उलेमा हिन्द द्वारा दायर की याचिका पर संज्ञान लेते हुए बुल्डोजर की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश देते हुए कल यानी 21 अप्रैल को फिर सुनवाई करने की बात कही है। उधर, एमसीडी के दस्ते ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के काफी देर बाद तक तोड़फोड़ जारी रखी। इससे लोगों में काफी गुस्सा है। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है, जिसमें दंगे के आरोपियों के घर गिराने का विरोध किया गया है। अदालत ने कहा कि कल सुनवाई तक जहांगीरपुरी में यथास्थिति बरकरार रखी जाए।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जहांगीरपुरी में एमसीडी की कार्रवाई कुछ जगहों पर जारी थी। जब याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट को इस बात की जानकारी दी तो सीजेआई एनवी रमना ने तुरंत रजिस्ट्रार को आदेश दिया कि एमसीडी, दिल्ली पुलिस और मेयर तक हमारा आदेश तुरंत पहुंचाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के पहले आॅर्डर के करीब 2 घंटे बाद निगम की कार्रवाई पूरी तरह रोकी गई।
जब आॅपरेशन बुलडोजर को लेकर दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन फैसला लेगी। हम यहां पर एमसीडी को सुरक्षा और मदद पहुंचाने के लिए मौजूद हैं। सीपीआईएम नेता वृंदा करात भी मौके पर पहुंची और दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक को सुप्रीम कोर्ट का आदेश फोन पर दिखाया।
एएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भूमिका पर भी सवाल किए और कहा कि भाजपा ने गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने भी कार्रवाई पर ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि नफरत का बुलडोजर चलाना बंद करो, पावर प्लांट शुरू किया जाए।